भदोही में पुरुषों से कम है महिला मतदाता, डीएम ने 04 अफसरों को दिया नोटिस
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले जिलाधिकारी विशाख जी (Vishakh) ने कहा कि 2019 मे अगला चुनाव है। एलिजीवल वेस्टर्स 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का नाम हर स्थिति में वोटरलिस्ट में शामिल होना चाहिए। मतदाता का नाम किसी दशा में छूटने न पाये।
