Tevar Times
Online Hindi News Portal

ज्योतिर्लिंग और पीठ एकता के प्रतीक: योगी

0

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में पहुंचे। यहां हिंदी और अन्य भाषाओं पर हो रहे सेमिनार के समापन में पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने अपने विचारों को रखा।

Symbol of Jyotirlinga and National unity: yogi
Symbol of Jyotirlinga and National unity: yogi

सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारत महज एक जमीन का टुकड़ा नहीं है। भारत का इतिहास बहुत पुराना हैं। हमारा भाव इस जमीन का टुकड़ा नहीं मानता। वही सीएम ने कहा कि भाषा इस संवाद का माध्यम है।

कुछ इतिहासकारों ने ये कहा कि भारत एक राष्ट नहीं रहा, 1920 के बाद ऐसा सुनने को मिला विभाजन तक, साथ ही कहा कि भारत हमेशा से ही प्राचीन समय से एक राष्ट्र रहा है। हमारे ज्योतिलिंग (Jyotirlinga) और पीठ राष्ट्रीय एकता (National Unity) के प्रतीक है।

सीएम ने कहा कि दुनिया भर में केवल चार फिसदी लोग अंग्रेजी बोलने वाले हैं। ज्यादातर देश अपनी भाषा को प्रथामिकता देते हैं। भाषाएं अलग-अलग है लेकिन भाव एक ही है। भाषाओं के जानकारों ने भाषाओं को जोडने का काम नहीं किया।

देश को तोड़ने के लिए भाषाओं को आधार बनाया गया। कुछ ताकतो ने भाषा, जाति के आधार पर भारत को तोड़ने का प्रयास किया है। यहां ये भी बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज इलाहाबाद का दौरा करेंगे।

यहां मुख्यमंत्री योगी विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की ओर से आयोजित होने वाले संत सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही माघ मेले में स्वच्छता से संबंधित पहलुओं का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी मंदिर, गंगा और गोरक्षा पर तय होगी रणनीति।

विश्व हिंदू परिषद की ओर से आज का दौरा माघ मेले में आयोजित संत सम्मेलन इस बार कई मायने में यह दौरा खास होगा। सम्मेलन में राम मंदिर मुख्य चर्चा का विषय हो सकता है। इसके अलावा गंगा और गोरक्षा के मामले में भी संत सम्मेलन पर चर्चा हो सकती है।

विहिप के अंतर्राष्ट्रीय मंत्री चंपत राय की मानें तो इस सम्मेलन में संत जो मुद्दे उठाएंगे। उसी पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन को लेकर विहिप अपना कोई एजेंडा नहीं लेकर आ रहा है। अगामी महिने 8 फरवरी से सर्वोच्च न्यायालय में मंदिर मुद्दे पर सुनवाई भी प्रस्तावित है।

ऐसे में इस सुनवाई से ठीक पहले हो रहे संत सम्मेलन में मंदिर निर्माण का मुद्दा निश्चित ही कुछ खास होगा। लंबे समय से तमाम संत मांग करते आ रहे हैं कि मंदिर निर्माण जल्द से जल्द शुरू हो। यहां तक यह भी दावा किया गया कि इस वर्ष के अंत से मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More