Tevar Times
Online Hindi News Portal

मीडिया मोदी और बीजेपी की ही सुनती है: राजेन्द्र गौतम

0

दिल्ली सरकार के मंत्री ने हज सब्सिडी और अल्पसंख्यक सम्मेलन पर हमला बोला

लखनऊ। केन्द्र सरकार द्वारा हज सब्सिडी समाप्त करने को लेकर शुक्रवार को राजधानी के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के कैबिनेट अल्पसंख्यक मंत्री राजेन्द्र गौतम (Rajendra Gautam) ने एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। केन्द्र सरकार पर हमला बोलतें हुए गौतम ने कहा कि मोदी सरकार ने हज सब्सिडी समाप्त करके गलत कदम उठाया है।

Media listens only to Modi and BJP: Rajendra Gautam
Media listens only to Modi and BJP: Rajendra Gautam

भारतीय संविधान के अनुसार प्रत्येक धर्म बराबर है और सरकारी योजनाओं में इसका ध्यान रखना चाहिए था। जब हज सब्सिडी समाप्त कर दी तब कुंभ, अमरनाथ यात्रा, कैलाश मानसरोवर यात्रा आदि पर सरकारी धन क्यों बहाया जा रहा है।

गुरुवार को राजधानी में आयोजित नौ राज्यों के अल्पसंख्यक सम्मेलन पर निशाना साधते हुए मंत्री गौतम ने कहा कि योगी सरकार ने बेवजह समय और पैसा बर्बाद किया है और सरकार की मंशा केवल योजनाएं बनाने की पक्षधर नजर आती है ना कि आम आदमी तक योजनाओं को पहुंचाने की है।

उन्होंने तमाम उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी सरकारों की योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक नहीं पहुंच रहा है और केवल ढ़िंढ़ोरा पीटने का काम किया जा रहा है। लखनऊ में बड़े पैमाने पर पोस्टर बैनर लगाए गए और अनावश्यक खर्च किया गया इसकी जगह योजनाएं का कैसे क्रियान्वयन किया इस पर विचार किया जाना चाहिए था।

केन्द्र और यूपी की सरकारें अल्पसंख्यक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध नहीं नजर आ रही है। गरीब मजबूर हैं और सरकार ऐसी योजनाएं बना रही है जिसका लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है। हज सब्सिडी और लखनऊ में हुए नौ राज्यों के अल्पसंख्यक सम्मेलन पर दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र गौतम ने हमला तो बोला पर मीडिया के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

उन्होंने यहां तक कहा कि मुझे कहने में कोई गुरेज नहीं है कि मीडिया पीएम मोदी और भाजपा के इशारों पर चल रही है। मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के हाथों में पुलिस नहीं है फिर भी हमने आम आदमी के लिए योजनाएं बनाई तथा चलाई है परंतु मीडिया इन खबरों को नहीं दिखाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More