निरर्थक ही रहे भाजपा सरकार के दस माह : सपा
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी (Rajendra Chaudhary) का कहना है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के दस माह के शासनकाल में विकास पूरी तरह ठप हो गया है। पार्टी ने कहा कि जहां बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में सरकार की नीति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है। वहीं किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा सकी।
