Tevar Times
Online Hindi News Portal

निरर्थक ही रहे भाजपा सरकार के दस माह : सपा

0

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी (Rajendra Chaudhary) का कहना है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के दस माह के शासनकाल में विकास पूरी तरह ठप हो गया है। पार्टी ने कहा कि जहां बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में सरकार की नीति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है। वहीं किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा सकी।

Ten months after the BJP Government's pointless: Rajendra Chaudhary
Ten months after the BJP Government’s pointless: Rajendra Chaudhary

सपा ने कहा कि भाजपा सरकार के दस माह निरर्थक ही हो गये। बिना किसी विशेष उपलब्धि के जनता का अमूल्य समय भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया।

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी (Rajendra Chaudhary) ने भाजपा सरकार अपने नकारेपन पर पर्दा डालने के लिये समाजवादी सरकार के विकास कार्यों को अपना बताकर दोबारा उद्घाटन करने की जो परम्परा चला रही है वह राजनीति के मूल्यों में गिरावट का उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी प्रदेश छोड़कर अन्य प्रदेशों की राजनीति करने में व्यस्त हो गये हैं। वह जनता की बुनियादी समस्याओं को दूर करने की जगह शासन-प्रशासन उत्सवों के आयोजन में व्यस्त हैं।

चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार को 36 हजार करोड़ रूपये के ऋण मोचन पर ‘श्वेत पत्र‘ जारी करना चाहिए। ताकि सच्चाई का पता चल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते आज स्थिति यहां तक पहुंच गयी है कि आलू और गन्ना किसान बदहाल है।

वहीं धान की लूट से अन्नदाता आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है। उन्हांने कहा कि बेरोजगारी दूर करने की कोई नियत भाजपा सरकार की नही है।

यह भी पढ़े:- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्र के गौरव: पारस नाथ

चौधरी ने कहा कि योगी सरकार में अपराध की बढ़ती घटनाओं से जनता में भय और दहशत का माहौल है। अपराध के नियंत्रण के लिए समाजवादी सरकार ने यूपी डायल 100 और महिलाओं के प्रति अपराध नियंत्रण के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन सेवा शुरू की गई थी।

भाजपा सरकार ने इन सभी व्यवस्थाओं को चा।पट कर दिया है। लगता है कि भाजपा सरकार का बस इतना ही 10 माह का लेखा जोखा है।

यह भी पढ़े:- मीडिया मोदी और बीजेपी की ही सुनती है: राजेन्द्र गौतम

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More