Tevar Times
Online Hindi News Portal

गोरखपुर में एक नया विकास खण्ड ‘‘पीपीगंज’’ सृजित

0

लखनऊ। राज्य सरकार ने उप्र क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम-1961 की धारा-3 के अधीन प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद गोरखपुर में एक नया विकास खण्ड ‘‘पीपीगंज’’  (PIPIGANJ) सृजित करने का निर्णय लिया है।

A new development block "PIPIGANJ" created in Gorakhpur
A new development block “PIPIGANJ” created in Gorakhpur

इस संबंध में प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास अनुराग श्रीवास्तव की ओर से 16 जनवरी, 2018 को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के दिनांक से विकास खण्ड जंगल कौडिया एवं कैम्पियर गंज के ग्रामीण क्षेत्रों को उपान्तरित करते हुए विकास खण्डों में क्षेत्र विनिर्दिष्ट कर दिए हैं।

अधिसूचना के अनुसार जंगल कौडिया खण्ड में जंगल कौडिया, चिउटहां, गायघाट, अजिजुल्लाह उर्फ चकिया, जिन्दापुर उर्फ गोसाईपुर, डिहाघाट, सिहोरवां, प्रतापुर, अहिरौली, केवटलियां, फुलवरिया, बेलघाट खुर्द, एकमा, मझगावां, गोविन्दपुर, गौराखास, डोमिनगढ़ (भाग), उत्तरासोत, घुनघुनकोठा, मझरियां, भण्डारी, भिटनी, बेला, जमुआड़, मोहम्मदपुर, रोहुआ, भौरामल, डोहरियां,

काजीपुर, करन्जहवां, तारंगचक, बरियारपुर, शेरपुर चमराह, बुढियाबारी, कुशहरा, बौरडिह, कुड़वा, मैनाभागर, दहला, उस्का, मिरपुर, मटियारी, भिटी, पचवाराखास, ताललिखिया, डाढ़ाडीह, नयागांव, बारहपाटी, रामूघाट, नीबा, बढ़नी, बुढेली, बिस्टौली, भम्भौर, जे के ब्लाक का लक्ष्मीपुर, मंगलपुर, सरहरी ग्राम पंचायत सर्किल शामिल हैं।

इसी प्रकार कैम्पियरगंज खण्ड में मरहठा, मेझुका, मरहरी, खड़खडिया, जवैनिहा, बडुआ, मोगलहा, कुनवार, बन्दोह, रामकोला, बलुआ, सोनौरा खुर्द, विशुनपुर प्रथम, डुमरिया, सोनौरा बुजुर्ग, आलमचक, शिवलहिया, महावनखोर, बादशाहपुर, कुन्जलगढ़, बैजनाथपुर, धरमपुर, रामचौरा, अलेनाबाद, रामनगरकेवटलिया, रिगौली, खजुरगावां, भैंसला, भगवानपुर, छितही खुर्द, पोवा, अहिरौली, बनकटा, कहरौली, तालबंजरहा, सनगद, गेरूई खुर्द, बरईपार, मिरिहिरिया,

गोपलापुर, पचमा, मूसावार, शिवपुर करमहवा, जनकपुर, तेनुआ विसम्भरपुर, गुलरिहा, भरवलिया, मछलीगांव, बरगदही, चौरी, करीमनगर, इन्दरपुर, रमवापुर, विशुनपुर द्वितीय, माधोपुर, गोपालगंज उर्फ हरनामपुर, भौराबारी, चन्दीपुर, अलीगढ़, मोहम्मदपुर उर्फ हर्गना, लक्ष्मीपुर-2, सरपतहा, मोहनाग, मोहम्मदपुर उर्फ जंगल बब्बन, सूरस, राजपुर, नवापार, बजहा, बजही, अलगटपुर, लक्ष्मीपुर-1, चौमुखा, ठाकुर नगर, बसन्तपुर, बनभागलपुर, कैम्पियरनगर, लोहरपुरवा ग्राम पंचायत सर्किल सम्मिलित हैं।

नव सृजित विकासखण्ड पीपीगंज में जंगल बिहुली, जंगल अगही, जंगल झझवाँ, कुई, साहबगंज, बगहीभारी, मखनहाँ, अकटहवाँ, कल्यानपुर, बान, बढ़या, बरघट्टा, भरोहिया, भुईधरपुर, चौकमाफी, फरदहनी, गोपलापुर, हरखोड़ी, हरपुर, हिरूआ, जगदीशपुर,

जसवल, करतहरी, कोल्हुआ, मड़हा, मझौना, मंझरिया, नयनसर, नूरूद्दीन चक, पचगावाँ, रायपुर, राजाबारी, राखूखोर, रामपुर कैथवलिया, रमवापुर, रानाडीह, रसुलपुर चकिया, साखी, ठाकुरापार, तिघरा, तुर्कवलिया ग्राम पंचायत सर्किल शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More