गोरखपुर में एक नया विकास खण्ड ‘‘पीपीगंज’’ सृजित
लखनऊ। राज्य सरकार ने उप्र क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम-1961 की धारा-3 के अधीन प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद गोरखपुर में एक नया विकास खण्ड ‘‘पीपीगंज’’ (PIPIGANJ) सृजित करने का निर्णय लिया है।
