पुलिस को किसी की जान से ज्यादा डायल-100 गाड़ी की सफाई प्यारी!
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर (Saharanpur) में पुजिलस का शर्मनाकि चेहरा सामने आया है। जहां गुरुवार रात में सड़क हादसे के शिकार दो नाबालिग बच्चों ने पुलिसं के सामने ही सड़क पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, लेकिन काफी मिन्नतों के बाद भी यूपी-100 के सिपनाही उन्हें इलाज के लिए अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल नहीं ले गए। हादसे के शिकार लड़कों के खून से उनकी गाड़ी गंदी ना हो जाए इस डर से पुलिस ने उन लडकों को अपनी गाड़ी में नहीं बैठाया।

hello