Tevar Times
Online Hindi News Portal

पुलिस को किसी की जान से ज्यादा डायल-100 गाड़ी की सफाई प्यारी!

1

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर (Saharanpur) में पुजिलस का शर्मनाकि चेहरा सामने आया है। जहां गुरुवार रात में सड़क हादसे के शिकार दो नाबालिग बच्चों ने पुलिसं के सामने ही सड़क पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, लेकिन काफी मिन्नतों के बाद भी यूपी-100 के सिपनाही उन्हें इलाज के लिए अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल नहीं ले गए। हादसे के शिकार लड़कों के खून से उनकी गाड़ी गंदी ना हो जाए इस डर से पुलिस ने उन लडकों को अपनी गाड़ी में नहीं बैठाया।

saharanpur up police refused injured two boys in dial-100
saharanpur up police refused injured two boys in dial-100

लाखों मिन्नतों के बाद भी जब पुलिस का दिल नहीं पसीजा तो किसी तरह दूसरे वाहन की व्यवस्था करके घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने युवकों को मृत घोषित कर दिया।

जिले के नुमाइश कैंप सेतिया विहार के रहने वाले दो नाबालिग अर्पित खुराना और सन्नी बाइक से गुरुवार रात उनके घर जा रहे थे। बेरी बाग इलाके के मंगलनगर चौक पर अनियंत्रित होकर उनकी बाइक एक खंभे से टकरा गई। बाइक नाले में गिर गई। आसपास के लोग पहुंचे और दोनों को नाले से निकाला। दोनों गंभीर रूप से घायल थे।

इस घटना के वायरल विडियो में वहां मौजूद भीड़ मौके पर पहुंची डायल 100 के पुलिस वालों से दोनों लड़कों को अस्पताल ले जाने को कह रही है लेकिन पुलिस वाले इनकार कर रहे हैं।

भीड़ से एक युवक रो-रोकर पुलिसवालों से सर और साहब कहकर गिड़गिड़ाकर मदद की गुहार लगा रहा है। घायल सड़क पर तड़पते दिख रहे हैं। एक युवक खुद को मीडिया से जुड़ा होने और पास ही रहने की बातकर पुलिस वालों से मदद मांग रहा है, लेकिन पुलिसवालों ने सरकारी गाड़ी से अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया।

मौके पर मौजूद एक युवक ने घायल लड़के को उठाकर पुलिस वाले से कार का दरवाजा खोलने का आग्रह भी कर रहा है लेकिन पुलिस वाला कहता सुनाई पड़ रहा है कि कार गंदी हो जाएगी। अगर वह घायलों को कार में बैठा लेंगे फिर सारी रात वह गंदी कार में कहां बैठेंगे? पुलिस वाला भीड़ से कह रहा है कि किसी टैंपों से ले जाएं, वह नहीं लेकर जायेंगे।

1 Comment
  1. manu says

    hello

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More