Tevar Times
Online Hindi News Portal

मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आन्दोलन करेगी रालोद : डॉ0 अहमद

0

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 मसूद अहमद (Dr Masood Ahmad) ने केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में पुनरीक्षण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव के कारण देश के व्यापारियों को पुनः धोखा देने का प्रयास किया जा रहा है और कुछ वस्तुओं की जीएसटी दरें कम करके सरकार झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है।

Modi will move against wrong policies of Modi government: Masood Ahmad
Modi will move against wrong policies of Modi government: Masood Ahmad

वास्तविकता यह है कि देश की आम जनता पेट्रोल और डीजल की मार से त्रस्त होती चली जा रही है फिर भी केन्द्रीय वित्त मंत्री आम जनता की जेब पर पड़ने वाले भार की ओर ध्यान देना नहीं चाह रहे हैं क्योंकि विगत चार वर्ष से उन्हें अपनी जेब से पेट्रोल और डीजल नहीं खरीदना पड़ रहा है। रालोद ने कहा है कि रालोद सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आन्दोलन करेगा।

रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 मसूद अहमद ने बातचीत में कहा कि यदि 2014 से पहले के कच्चे तेल के भावों को ध्यान में रखकर पेट्रोल और डीजल की कीमत 2018 में निर्धारित की जाये तो वर्तमान कीमतों की आधी दर पेट्रोल और डीजल मिलना चाहिए।

सरकार का प्रमुख उददेश्य आम जनता की जेब ढीली करना है क्योंकि प्रत्येक घर में कम से कम 2 या तीन मोटरसाईकिलें अवश्य हैं। इसी प्रकार डीजल के भाव कम न होने से मंहगाई चरम सीमा पर जा रही है। उन्होंने कहा कि खादय वस्तुएं दिन प्रतिदिन मंहगी होती जा रही हैं, सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं लेकिन प्रदेश और केन्द्र दोनों सरकारें इस पर विचार करने को तैयार है।

बालू, मौरंग, सीमेन्ट तथा ईटा आदि बिल्डिंग मटेरियल्स समान के भाव आसमान छू रहे हैं यही कारण है कि आज मध्यम वर्ग का व्यक्ति एक कमरा भी तैयार करने में स्वयं को असहाय पा रहा है और उससे सम्बन्धित मजदूर दर दर की ठोकरे खा रहे हैं।

रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यदि इसी प्रकार से दिन प्रतिदिन दैनिक उपयोग की वस्तुओं में बेतहाशा वृद्वि होती रही तो वह दिन दूर नहीं कि आम आदमी भुखमरी के कगार पर पहुंच जायेगा और लोगों को अपने बच्चों को पालने पोषने को भारी कठिनाईयों का सामना करना पडेगा है।

लेकिन राष्ट्रीय लोकदल जनविरोधी सरकार के इस मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि रालोद सरकार के खिलाफ आन्दोलन करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More