भू-माफियाओं से देवीगंज चर्च को बचाने की गुहार
फतेहपुर। शहर के देवीगंज स्थित इंडियन प्रेस्बिटेरियन चर्च (Indian Presbyterian Church) की जमीन की रजिस्ट्री भू-माफियाओं द्वारा करा लिये जाने के विरोध में मसीही समुदाय के लोगो ने पास्टर के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास रखा।
