मोदी सरकार में संवैधानिक संस्थाओं के औचित्य पर उठा सवाल : संजय सिंह
लखनऊ। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) का कहना है कि केन्द्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में संवैधानिक संस्थाओं के औचित्य पर सवाल उठने लगे हैं। हर जगह इंसाफ का गला दबाने की कोशिश की जा रही है। अभी हाल ही में चार सर्वोच्च न्यायाधीशों को मीडिया के सामने आकर कहना पड़ रहा है कि लोकतंत्र खतरे में है।
