लखनऊ। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा संचालित लगभग 220 से अधिक पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निश्चित की गई है। इस तिथि तक के आवेदक अभ्यर्थियों को जनवरी सत्र 2018 में प्रवेश दिया जायेगा।
डॉ मनोरमा सिंह, इग्नू (IGNOU) क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इस सत्र में सभी चार तरह के पाठ्यक्रम जिनमें छः माह के प्रमाण पत्र, एक वर्षीय डिप्लोमा, स्नातक व परास्नातक के कार्यक्रम सम्मिलित हैं। प्रवेश प्रक्रिया सम्पूर्णतः ऑनलाइन कर दी गई है, एवं इच्छुक अभ्यर्थी अपने नवीनतम चित्र एवं प्रमाण पत्रों को स्कैन कर इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in में जाकर फ्री प्रॉस्पेक्ट्स डाउनलोड कर सकते हैं। ऐडमिशन फॉर्म onlineadmission.ignou.ac.in में जाकर भी भरा जा सकता है।
