Tevar Times
Online Hindi News Portal

31 जनवरी तक हो सकेंगे इग्नू में आवेदन

0

लखनऊ। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा संचालित लगभग 220 से अधिक पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निश्चित की गई है। इस तिथि तक के आवेदक अभ्यर्थियों को जनवरी सत्र 2018 में प्रवेश दिया जायेगा।

डॉ मनोरमा सिंह, इग्नू (IGNOU) क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इस सत्र में सभी चार तरह के पाठ्यक्रम जिनमें छः माह के प्रमाण पत्र, एक वर्षीय डिप्लोमा, स्नातक व परास्नातक के कार्यक्रम सम्मिलित हैं। प्रवेश प्रक्रिया सम्पूर्णतः ऑनलाइन कर दी गई है, एवं इच्छुक अभ्यर्थी अपने नवीनतम चित्र एवं प्रमाण पत्रों को स्कैन कर इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in में जाकर फ्री प्रॉस्पेक्ट्स डाउनलोड कर सकते हैं। ऐडमिशन फॉर्म onlineadmission.ignou.ac.in में जाकर भी भरा जा सकता है।

Application to IGNOU till Jan 31
Application to IGNOU till Jan 31

क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि एस.सी. एवं एस.टी. वर्ग के विद्यार्थियों को स्नातक स्तर तक के पाठ्यक्रमों में बिना शुल्क लिए ही प्रवेश दिया जाएगा, तथा उन्हें ऑफलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है। इस वर्ग के विद्यार्थियों को यह सुविधा जनवरी सत्र-2018 में सभी छः माह के सर्टीफिकेट प्रोग्राम, सभी डिप्लोमा प्रोग्राम, सभी स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम जैसे-बी.ए., बी.कॉम, बी.एस.सी., बी.टी.एस., बी.एस.डब्ल्यू., बी.एल.आई.एस. एवं शोध स्तर के कार्यक्रमों हेतु प्रदान की जायेगी।

क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत कॉमन सर्विस सेन्टर को चला रहे ग्राम स्तरीय उद्यमियों का जिले स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। ऐसे में वह विद्यार्थी जिन्हें ऑनलाइन प्रवेश लेने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई आ रही हो ऐसे विद्यार्थी किसी भी निकटतम कॉमन सर्विस सेन्टर पर सम्पर्क कर निर्धारित अतिरिक्त शुल्क अदा करने के बाद अपना आवेदन कर सकतें हैं।

यूनिवर्सिटी ने नए प्रोग्राम भी लॉन्च किए हैं। इनके लिए भी ऑनलाइन ऐडमिशन प्रोसेस खुल चुका है। इनमें सस्टेनिबिलिटी साइंस में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा और सोशल साइंस वर्क काउंसलिंग में पीजी डिप्लोमा भी शामिल हैं। इनके अलावा मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए भी एडमिशन होंगे। हालांकि, इनके लिए ऑफलाइन मोड में ऐडमिशन प्रोसेस होगा। इनके लिए एंट्रेंस टेस्ट भी नहीं है।

इस लिस्ट में ह्यूमन रिर्सोस, फाइनैंशल मैनेजमेंट, ऑपरेशंस मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट और फाइनैंशल मार्केट्स प्रैक्टिस में पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम भी हैं। डिग्री प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स आर्ट्स एंड टूरिज्म स्टडीज, कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस, सोशल वर्क, लाइब्रेरी एंड इन्फर्मेशन साइंस, प्रिपेरटोरी प्रोग्राम शामिल हैं। इनके अलावा बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम – बीए, बीकॉम और बीएससी का ऑप्शन है।

कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस, कॉमर्स, इंग्लिश, इकनॉमिक्स, फिलॉसफी, साइकॉलजी, ऐंथ्रपॉलजी, लाइब्रेरी एंड इंफर्मेशन साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जेंडर एंड डिवलपमेंट इशूज, ट्रांसलेशन स्टडीज पीजी प्रोग्राम की लिस्ट में शामिल हैं।

पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा में यूनिवर्सिटी मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिजम, क्रिमिनल जस्टिस, एनालिटिकल केमिस्ट्री, हायर एजुकेशन, डिजास्टर मैनेजमेंट, फोकलोर एंड डिजास्टर स्टडीज, ऐप्लाइड स्टैटिस्टिक्स, बुक पब्लिशिंग समेत करीब 30 प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

सर्टिफिकेट प्रोग्राम में स्टूडेंट्स के लिए करीब 20 ऑप्शन हैं जैसे कम्यूनिटी रेडियो, डिजास्टर मैनेजमेंट, कंज्यूमर प्रोटेक्शन, अरेबिक लैंग्वेज, बिजनेस स्किल्स, एनर्जी टेक एंड मैनेजमेंट। कुछ प्रोग्राम एडवांस्ड सर्टिफिकेट कोर्स भी हैं जैसे इन्फर्मेशन सिक्यॉरिटी, पावर डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट।

सभी प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर है। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में प्रोग्राम स्ट्रक्चर समेत फीस और डॉक्युमेंट्स की जानकारी ली जा सकती है। ऑनलाइन पेमेंट नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है। फॉर्म भरने के बाद यूनिवर्सिटी की ओर से कन्फर्मेशन मेसेज भेजा जाएगा। इग्नू (IGNOU) में इस वक्त देशभर और बाहर के कुछ देशों में तीस लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्टर हैं। यूनिवर्सिटी में 21 स्कूल ऑफ स्टडीज और 67 रीजनल सेंटर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More