नेशनल मेडिकल कमीशन देश के लिए घातकः डॉ. सुनील
मौजूदा मसौदे में बदलाव की जरूरत
हापुड़। आईएमए हापुड़ अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने नेशनल मेडिकल कमीशन (National Medical Commission) का जो प्रारूप तय किया है वह पूरे देश के लिए घातक होगा। इससे देश की स्वास्थ्य सेवाओं पर फर्क पड़ेगा और मेडिकल सेवा और महंगी के साथ महंगी होगी।
