Tevar Times
Online Hindi News Portal

भाजपा सरकार में बद्तर हो गई किसानों की हालत : विधायक

0
  • 27 जनवरी को तहसील मुख्यालयां पर होगा सपा का धरना-प्रदर्शन

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी जिला समिति की आवश्यक बैठक कलेक्ट्री कचहरी स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक दुर्गा प्रसाद यादव (Durga Prasad Yadav) ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा सरकार सत्ता में आयी है। किसानों की हालत बद्तर हो गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, जिससे निराश होकर किसान आलू को सड़कों पर फेंक रहा है।

The condition of the farmers in BJP government worsened: Durga Prasad Yadav
The condition of the farmers in BJP government worsened: Durga Prasad Yadav

श्री यादव ने कहा कि सिंचाई के लिए किसानों को नलकूप से मिलने वाला पानी मंहगा हो गया है। रबी की बुआई के लिए बीज, खाद के लिए किसान मारा-मारा फिरता रहा। प्रदेश के गन्ना किसानों का 2 हजार करोड़ से ज्यादा रूपया बकाया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि किसानों के हक की लड़ाई के लिए लामबंद हों।

[pdf-embedder url=”https://www.tevartimes.in/wp-content/uploads/2018/01/Page-1.pdf” title=”Page 1″]

इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के सवाल पर पूरी तरह फेल हो चुकी है। किसान, छात्र, नौजवान और व्यापारी ठगा महसूस कर रहा है। श्री यादव ने कहा कि हिन्दू-मुसलमान में घृणा का वातावरण पैदा कर केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पूॅजीपंतियों का हित साध रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों की उपज का उचित मूल्य देने, आलू किसानों की पैदावार की उचित सरकारी खरीद, बढ़ी सिचाई दरों को वापस लेने, गन्ना किसानों के बकाया के भुगतान के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर 27 जनवरी को पूरे प्रदेश में सभी तहसील मुख्यालयां पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेगें तथा सरकार से किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे।

सपा अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि 27 तारीख को आयोजित धरने में विधानसभा सदर और मुबारकपुर का धरना सदर तहसील स्थित मेहता पार्क में आयोजित होगा जिसका नेतृत्व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, हरिश्चन्द्र यादव, अखिलेश यादव तथा शोभनाथ करेगें।

विधानसभा सगड़ी, गोपालपुर का धरना सगड़ी तहसील पर आयोजित होगा। जिसमें विधायक नफीस अहमद, डा0हरिराम सिंह यादव, पूर्व विधायक वसीम अहमद, जयराम पटेल, रामदरश यादव भाग लेंगे।

मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता मेंहनगर तहसील पर धरना व ज्ञापन देंगे जिसमें विधायक कल्पनाथ पासवान, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, हंसराज यादव आदि रहेंगे।

वि0स0 क्षे0 निजामाबाद का धरना-प्रदर्शन निजामाबाद तहसील मुख्यालय पर आयोजित है जिसकी जिम्मेदारी विधायक आलमबदी, अशोक यादव को दी गई है। वि0स0 क्षे0 फूलपुर के कार्यकर्ता फूलपुर तहसील पर धरना आयोजित करेंगे जिसमें पूर्व विधायक श्यामबहादुर यादव, नसीम अहमद, विजय बहादुर यादव रहेंगे।

वि0स0 लालगंज का धरना लालगंज तहसील पर होगा जिसमें पूर्व विधायक बेचई सरोज, राजनरायन यादव उपस्थित रहेंगे। दीदारगंज वि0स0 क्षे0 का धरना प्रदर्शन मार्टिनगंज तहसील पर आयोजित है जिसमें पूर्व विधायक आदिल शेख, रामआसरे चौहान रहेंगे।

अतरौलिया वि0स0क्षेत्र के कार्यकर्ता विधायक डा0 संग्राम यादव एवं वि0स0अ0दामोदर प्रजापति के नेतृत्व में बूढ़नपुर तहसील पर किसानों की समस्याओं को लेकर धरना देंगे तथा प्रशासन को ज्ञापन सौपेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More