मुकदमे वापसी पर पंचायत में खाप चौधरियों ने किया सरकार का विरोध
शामली। जनपद में सोमवार को आयोजित खाप चौधरियों (Khap Chaudhary) की पंचायत ने भाजपा सरकार द्वारा लिए गए बीजेपी नेताओं के मुकदमे वापसी का विरोध जताया है। चौधरियों का कहना है कि 2013 मुजफ्फरनगर दंगे के मामले में हजारों बेगुनाहों युवाओं पर मुकदमें दर्ज हैं। ऐसे में उन सभी के मुकदमों को भी वापस लिया जाए।
