Tevar Times
Online Hindi News Portal

आजम का छलका दर्द, बोले चोरों की फेहरिस्त में मेरा भी नाम आया

0

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान सोमवार को जल निगम की 1300 भर्तियों में धांधली मामले में विशेष जांच दल (SIT) के सामने पेश हुए। दो घंटे तक चली इस पूछताछ के दौरान आजम खान के करीबी पूर्व सचिव नगर विकास एसपी सिंह भी मौजूद थे। दोनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गई।

Azam present in front of SIT
Azam present in front of SIT

पूछताछ के लिए एसआईटी (SIT) कार्यालय पहुंचे आजम खान ने अपने ही अंदाज में अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि सरकार कुछ करे या ना करे, कम से कम चोरों की फेहरिस्त में मेरा नाम तो आ गया। इतना तो सरकार अपमानित कर चुकी है, इससे ज्यादा अपमान क्या करेंगे।

सूत्रों की माने तो करीब 2 घंटे तक चली पूछताछ में आज़म ने नियुक्ति प्रक्रिया से पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि विभाग जाने कि कैसे नौकरी दी। वह सिर्फ इतना जानते हैं कि बेरोजगारों को नौकरी मिली। उनकी दुआएं मेरे साथ हैं।

यह भी पढ़े:- मुकदमे वापसी पर पंचायत में खाप चौधरियों ने किया सरकार का विरोध

बता दें कि अखिलेश सरकार में जल निगम में हुई इन 1300 नियुक्तियों में 122 सहायक अभियंता, 853 अवर अभियंता, 335 नैतिक लिपिक और 32 अशुलिपिक की भर्ती की गई थी। कुछ अभ्यर्थियों ने भर्तियों में धांधली को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

हाईकोर्ट के निर्देश पर निगम के ही अधीक्षण अभियंता स्तर के एक अधिकारी से जांच कराई गई थी, जिसमें भर्ती प्रक्रिया में धाधंली की पुष्टि हुई थी। इसके बाद योगी सरकार ने भी इस मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी थी।

यह भी पढ़े:- मैं सपा में हूं और नेता जी के साथ हूं : शिवपाल

इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने बीती 22 सितंबर को जल मुख्यालय में छापा मारकर नियुक्तियों से जुड़े कई अहम दस्तावेज अपने कब्जे में लिए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More