कुशीनगर। कुशीनगर जिले के सरकारी अस्पतालों में तैनात डाक्टरों का सीएमओ (CMO) द्वारा किया गया तबादला आदेश उन्हीं को कटघरे में खड़ा कर दिया है। जिस तबादला आदेश में कुल 6 डाक्टरों का तबादला किया गया था। उनमें से एक डाक्टर जो सीएचसी हाटा में तैनात थे का तबादला निरस्त कर दिया था।

High Court freeze transferred order, CMO denies