Tevar Times
Online Hindi News Portal

बर्डफ्लू की निगरानी के सख्त निर्देश

0

लखीमपुर खीरी। गत दिवस जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू (Bird Flu) से संबंधित जनपदीय टास्क फोर्स की एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी।

Strict Instructions for Bird Flu Monitoring
Strict Instructions for Bird Flu Monitoring

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बर्ड फ्लू (Bird Flu) की सतत् निगरानी करने, जनमानस में प्रचार सामग्री आदि माध्यमों से जागरूकता फैलाने और भ्रम की स्थिति न फैलने देने की आवश्कता पर बल दिया जाये।

चूंकि पशुपालन विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है, इसलिए विभाग को स्वास्थ्य विभाग, वन, सिंचाई, पंचायती राज, पुलिस, नगर निकाय, एसएसबी आदि के सहयोग से योजना के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया।

बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 टीके तिवारी ने बताया कि बर्ड फ्लू जूनोटिक बीमारी है और अत्यंत द्यातक है। इसका इलाज भी संभव नही है इसलिए निगरानी और रोकथाम बेहतर है।

इस समय कम तापमान व मौसम में बदलाव बीमारी फैलने में सबसे महत्वपूर्ण कारण है। उन्होनें बताया कि विगत दो वर्षो से इस बीमारी की निगरानी और सैम्पलिंग का काम विभाग द्वारा किया जा रहा है।

नियमित रूप से पक्षियों से सैम्पल लेकर आईबीआरआई बरेली जांच हेतु भेजे जा रहे है। किन्तु अभी तक कोई भी सैम्पल पाजिटिव नही आया है, आगे तीन वर्षो तक सैम्पुल पाजीटिव न आने पर सक्षम संस्था द्वारा जनपद को बर्डफ्लू मुक्त घोषित कर दिया जायेगा। जिससे सरकार को मांस निर्यात में सुविधा होगी।

यह भी पढ़े:- चिकित्सा क्षेत्र में अवैद्य चिकित्सकों की उपस्थिति चिंता का विषय : स्वास्थ्य मंत्री

इससे पूर्व बैठक में डा0 राजेन्द्र कुमार सिंह और डा0 वीपी सिंह ने बर्डफ्लू के तकनीकि पक्ष, बीमारी से बचाव, निगरानी और रोकने के उपाय आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में स्वास्थ्य, वन, सिंचाई, एसएसबी, पीडब्लूडी, पंचायती राज विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More