लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने सोमवार को लखनऊ स्थित पारा में अपना 57वां अधिवेश आयोजित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिषद की स्थापना राष्ट्रशक्ति बदलने के लिए हुई है। उन्होंने कहा कि परिषद कभी लाभ हानि की चिन्ता नहीं करता। बस उसकी चिन्ता राष्ट्रहित के लिए होती है। सीमा सुरक्षा, स्वदेशी, कश्मीर, शिक्षा की विषमता, ज्यादा फीस के मुद्दे पर केवल परिषद के लोगों ने संघर्ष किया है।
