150 वर्ष पुराने चर्च की सौदेबाजी के गर्भ में छिपे हैं कई राज
फतेहपुर। शहर की नामचीन ऐतिहासिक इमारतों पर भूमाफिया का खेल आखिर परवान चढ़ गया। लाख प्रयासों और प्रशासन को जानकारी देने के बाद भी चर्च और उसकी जमीन बिक्री से नहीं बच सकी। रजिस्ट्री विभाग की मिलीभगत से भूमाफिया ने एक सम्बद्ध व्यक्ति को बतौर अधिकृत दर्शाते हुए उससे चर्च (Church) को ही खरीद डाला।
