Tevar Times
Online Hindi News Portal

लोगों को सुरक्षा की भावना देना हमारी प्राथमिकता: ओपी सिंह

0

चुनौतियों का सामना करने के लिए हमारे पास सशक्त टीम: डीजीपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश (OP Singh) ने मंगलवार को डालीबाग में डीजीपी मुख्यालय में अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले लखनऊ पहुंचने के बाद ओपी सिंह हनुमान सेतु स्थित हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी के दर्शन किए।

Our priority is to give people a sense of security: OP Singh
Our priority is to give people a sense of security: OP Singh

पदभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी सिंह पत्रकारों से मुखातिब हुए और कहा कि मैं एक बहुत अच्छे पुलिस बल का मुखिया बनाया गया हूँ ये मेरे लिए गर्व की बात है। यूपी सबसे बड़ा राज्य है।

उन्होंने माना कि उनके सामने ढेर सारी चुनौतियाँ है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाना उनकी प्राथमिकता है।

डीजीपी ने कहा कि आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए हमारे पास एक बहुत ही सशक्त टीम है। आने वाले समय में मैं प्रदेश के लोगों को सुरक्षा की भावना दे पाऊंगा।

ओपी सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में हमारा राज्य अच्छी स्थित से गुजर रहा है। हम सर्विस डिलीवरी को और इम्प्रूव करेंगे और रेस्पॉन्स टाइम को कम करेंगे।

डीजीपी ने कहा कि अपराध समाज में होते रहते है। हम उनपर कैसे काबू पाएं इसपर हम जोर देंगे। हम रोड सेफ्टी पर जोर देंगे। उन्होंने कहा कि जनता को रोड एक्सीडेंट से मुक्ति दिलाने का हमारा प्रयास होगा। हम पूरे राज्य को एक सुरक्षित भावना से ओतप्रोत करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमारे सभी आफीसर्स नए सेन्स के साथ प्रोफेशनल तरीके से अच्छा काम करेंगे।

एनएचआरसी की नोटिस पर डीजीपी सिंह ने कहा कि जब अपराधी सामने आएंगे और गोली चलाएंगे तो पुलिस उनसे निपटेगी।

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता अपराधी को गिरफ्तार करने की रहती है। पुलिस कमिश्नरी सिस्टम हों इसका हम प्रयास करेंगे।

डीजीपी ने कहा कि पूरी अपराध तालिका अभी मेरे पास नहीं। मैं एडीजी लां एंड आर्डर से बात करूंगा। जहाँ जहाँ जरूरत होगी हम इंटरफेयर करेंगे।

जिलों में जिलाधिकारियों द्वारा बैठक लिए जाने पर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि मैं इसका अध्ययन करूँगा। पद्मावत के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि पदमावत पर हम सही समय पर सही कार्रवाई करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More