खून से लिख पत्र भेजने वाली पीड़ित छात्रों से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल
रायबरेली। शोहदों के आतंक से परेशान छात्राओं द्वारा कार्यवाई की मांग को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को खून से लिखा शिकायती पत्र भेजकर के बाद मंगलवार को सपा एमएलसी सुनील सिंह (Sunil Singh Yadav) पीड़ितों से मिलने रायबरेली पहुंचे। तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे सुनील सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
