Tevar Times
Online Hindi News Portal

खून से लिख पत्र भेजने वाली पीड़ित छात्रों से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल

0

रायबरेली। शोहदों के आतंक से परेशान छात्राओं द्वारा कार्यवाई की मांग को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को खून से लिखा शिकायती पत्र भेजकर के बाद मंगलवार को सपा एमएलसी सुनील सिंह (Sunil Singh Yadav) पीड़ितों से मिलने रायबरेली पहुंचे। तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे सुनील सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

sp mlc Sunil Singh Yadav met the victims sisters
sp mlc Sunil Singh Yadav met the victims sisters

पीड़ित बहनों से मुलाकात के बाद एमएलसी (Sunil Singh Yadav) ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा दे रही है लेकिन प्रदेश में ही इसकी धज्जियां उड़ रही हैं। हर जगह अपराधी बेटियों के साथ जुर्म रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें पकड़ने में नाकाम है।

उन्होंने कहा कि अपराधी बचने के लिए राजभवन का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सपा इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी। हम जल्द ही पीड़ितों को न्याय दिलाएंगे।

बता दे कि शोहदों के आतंक और पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से आजिज बहनों ने बीती 20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ को खून से लिखा शिकायती पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की थी।

भेजे गए शिकायती पत्र में एक छात्रा ने आरोप लगाया कि वह बाराबंकी जनपद में बीटेक कर रही बावजूद घर आने और जाने से लेकर स्कूल तक शोहदें उसका पीछा करते हैं और रास्ते में छींटाकशी करके उसे परेशान करते हैं। आरोप है कि विरोध करने पर शोहदें तेजाब फेंककर चेहरा खराब करने और जान से मारने की धमकी देते है।

वहीं बीटेक छात्रा की छोटी बहन जो शहर में प्राइवेट स्कूल में कक्षा 11 वीं की कक्षा है, उसका भी आरोप हैं कि शहर के शोहदों से परेशान से छात्राएं स्कूल आने और जाने में डरती है। आरोप है कि शहर में कहीं भी महिला पुलिस कर्मी दिखाई नहीं पड़ती है। इससे शोहदों के हौसले बढ़ रहे है।

दोनों सगी बहनों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर छात्राओं की आबरू और सुरक्षा की मांग करते हुए शोहदों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की मांग की थी।

बताते हैं कि पीड़ित छात्राओं के पिता ने बाराबंकी कोतवाली में कॉलेज के ही छात्र दिव्य पांडेय व उसके दोस्त अंकित पर केस दर्ज कराया था। तभी से आरोपी केस वापस लेने के लिए धमका रहे थे। युवती ने केस वापस नहीं लिया तो आरोपियों ने उसकी छोटी बहन की फेक आईडी बनाकर अश्लील और अभद्र पोस्ट डाल दी। इससे तंग आकर दोनों बहनों ने स्कूल जाना छोड़ दिया।

वही मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की, जिससे मजूबर होकर छात्राओं ने पीएम और सीएम को खून से लिखा शिकायती पत्र भेजा और न्याय की गुहार लगाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More