Tevar Times
Online Hindi News Portal

केन्द्रीय विद्यालय संगठन का महत्वपूर्ण विषय में सम्मेलन

0

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए श्री अजय पन्त,उपायुक्त केंन्द्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) संगठन क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ ने कार्यशाला का आयोजन के उद्देश्य, बदलते समाज में शिक्षकों की भूमिका तथा केंन्द्रीय विद्यालयों के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए, उन्होंने किशोरावस्था के बच्चो की समस्याओं तथा निदान के विविध पक्षों पर भी अपने अनुभव प्रतिभागियों से साझा किए।

Conference on important topics of Kendriya Vidyalaya Organization
Conference on important topics of Kendriya Vidyalaya Organization

कार्यशाला के प्रथम सत्र में कक्षा 10 तथा 12 की विद्यालयों की पूर्व परिषदीय परीक्षाओं के परिणामों का आँकलन किया गया,साथ में परिचर्चा का आयोजन किया गया कि कैसे बच्चों को तनावमुक्त रखकर या बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है।

दूसरे सत्र में सहायक आयुक्त श्री टीo पीo गौड़ जी ने,मुख्य अथिति श्री अजय पन्त उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ तथा गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा बच्चो ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की ये। शिक्षा के क्षेत्र में,तथा स्काउट गाइड संभागीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि श्री अजय पन्त ने संभागीय प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किये।

केंद्रीय विद्यालय लखनऊ संभाग के विद्यालयों में हरित विद्यालय प्रतियोगिता तथा स्वचछ विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। चयनित विद्यालयों को हरित विद्यालय एवं स्वछ विद्यालय पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा दिए गए।

केंद्रीय विद्यालय आई.आई.टी कानपुर को IGBC ग्रीन अवार्ड से सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने राजभाषा हिन्दी की संभागीय पत्रिका “भारती” के अंक-3 का विमोचन भी किया।

मुख्य अतिथि महोदय ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में शिक्षक समुदाय को निरंतर अधययनशील बने रहने तथा शिक्षण कार्य को सरल,सुबोध और रुचिकर बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। वर्ष 2017-18 के लिए स्वछ विद्यालय एवम हरित विद्यालयों को रनिंग ट्रॉफी का पुरस्कार प्रदान किया गया। प्राचार्यो के नाम इस प्रकार है।

श्री मनोज वर्मा (तृतीय) , श्रीमती संगीता यादव (तृतीय) , श्री आर.एन. वडालकर(द्वितीय), श्री सुरेश सिंह (प्रथम) हरित विद्यालय पुरस्कार दिया गया है। स्वछ विद्यालय पुरस्कार प्राचार्यो के नाम।

श्रीमती सरोज सचान (प्रथम),श्री आर.डी.यादव(द्वितीय),श्री डी.के.श्रीवास्तव(द्वितीय),श्रीमती एम. जेड. निगार (तृतीय) हाँ

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More