Tevar Times
Online Hindi News Portal

चालकों के आंखों की रोशनी अच्छी रहने से आएगी सड़क दुर्घटनाओं में कमी : परिवहन मंत्री

0

लखनऊ। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती के अवसर पर आज कैसरबाग बस स्टेशन (Kaiserbagh bus station) उप्र परिवहन निगम के लखनऊ क्षेत्र के चालकों व परिचालकों के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन किट एवं चश्मे वितरित किए गए।

Free cataract operation kit and glasses distributed at Kaiserbagh bus station
Free cataract operation kit and glasses distributed at Kaiserbagh bus station

इस कार्यक्रम में 378 चालकों व परिचालकों को चश्मा वितरित किया गया तथा 26 चालकों व परिचालकों के मातियाबिंद का आपरेशन के लिए डॉक्टरों को किट प्रदान की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि रोडवेज चालकों के स्वस्थ परीक्षण के लिए पूरे प्रदेश में भाऊराव देवरस न्यास और केजीएमयू की ओर से स्वस्थ परीक्षण शिविर चलाये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बस चालक दृष्टिदोष के साथ सेवाएं दे रहे हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाए हो रही हैं, इससे चालक, परिचालक व यात्रियों केसाथ आमजन को भी अपनी जान गवांनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जब चालक परिचालक का दृष्टि दोष दूर होगा, तभी यात्री भी सुरक्षित रहेंगे और दुर्घटनायें भी कम होंगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि परिवहन निगम के चालक व परिचालक निगम की रीढ़ है। इनकी मेहनत की बदौलत ही निगम को दिसम्बर माह में घाटे के बजाय 08 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।

उन्होंने कहा कि चालकों के आंखों की रोशनी अच्छी रहने से निश्चित रुप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए सभी को ईमानदारी के साथ कठोर परिश्रम करना होगा।

कार्यक्रम को केजीएमयू के कुलपति डा0 एम.एल.बी. भट्ट ने उन्होंने कहा कि देश भर में 1.5 से 02 लाख लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटना में होती है। इस लिए चालक इसे एक धार्मिक कृत्य समझ कर नशे व ड्रग के हालात में वाहन न चलाए।

उन्होंने बताया कि लखनऊ, रायबरेली व कानपुर क्षेत्र के डिपों में ऐसे 17 कैम्प आयोजित किए जा चुके है। प्रदेश के 19 हजार बस चालकों तथा 17 हजार परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना है।

इस कार्यक्रम के तहत कानपुर क्षेत्र डिपों में आयोजित नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 280 चालक व परिचालक को चश्मा वितरित किया गया तथा 46 चालकों के आंखों का आपरेशन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More