दिव्यांगों में इच्छाशक्ति निर्माण करने की जरूरत : राज्यपाल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि दिव्यांगों (Physical Handicap) में इच्छाशक्ति निर्माण करने की जरूरत है। दिव्यांगजनों का सहयोग करके उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जा सकता है।

राज्यपाज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 122वीं जयन्ती पर संस्था कल्याणं करोति लखनऊ द्वारा गांधी भवन में दिव्यांगजनों के सहायतार्थ सहायक उपकरण वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में राज्यपाल ने दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल, बैशाखी तथा महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित किए। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर राज्यपाल नाईक ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों में कुछ विशेषताएं होती हैं, इस भूमिका में उन्हें साथ लाने की आवश्यकता है।
