Tevar Times
Online Hindi News Portal

कानून व्यवस्था को लेकर कोमा में चली गयी है योगी सरकार : कांग्रेस

0

लखनऊ। कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलन्द हो चुके हैं कि राजधानी लखनऊ में दिन-दहाड़े डकैतियां हो रही हैं एवं महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं।

Yogi Sarkar has gone into coma about law and order: Ashok singh
Yogi Sarkar has gone into coma about law and order: Ashok singh

मुख्यमंत्री आवास के पास दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। प्रदेश सरकार आम जनता की सुरक्षा के प्रति कितनी संजीदा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 23 दिन के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति हो पायी है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह (Ashok Singh) ने बातचीत में कहा है कि राजधानी में हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार की घटनाएं पुलिस एवं सरकार की क्षमता पर सवालिया निशान लगा रही हैं।

प्रदेश सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर कोमा में चली गयी है।

प्रवक्ता ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर भारतीय जनता पार्टी बड़े-बड़े दावे कर रही थी किन्तु प्रदेश में जबसे योगी सरकार सत्ता में आयी है सबसे अधिक घटनाएं महिलाओं के साथ उत्पीड़न की हो रही हैं। महिलाओं के साथ बलात्कार एवं हत्या की घटनाएं समाचारपत्रों की सुर्खियां बन रही हैं।

जनप्रतिनिधियों को भी अपराधी नहीं बख्श रहे हैं। अपराधी स्वच्छन्द होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और बेखौफ घूम रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ पूरे देश की तुलना में सर्वाधिक बढ़ा है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जहां कानून व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा है वहीं प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के एन्काउण्टर के मुद्दे पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रदेश सरकार को कई बार नोटिस जारी कर चुका है। इससे साबित होता है कि प्रदेश सरकार और पुलिस किस कदर संवेदनहीन हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More