Tevar Times
Online Hindi News Portal

उप्र : योगी राज में जब जिला कलैक्टर का तहसीलदार पर फूट पड़ा गुस्सा

0

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले में अफसरों पर योगी राज का असर देखने को नहीं मिल रहा। यह किसी आम आदमी की बात नहीं है, जब ख़ुद जिलाधिकारी (District Collector) को ही अफसरों की लापरवाही का आलम देख उबलना पड़ा। मंगलवार को औराई तहसील में जिलाधिकारी विशाख जी निरीक्षण को पहुँचे जहां अफसरों की कार्यप्रणाली दुरुस्त नहीं मिली।

Distortion of district collector on tahsildar
Distortion of district collector on tahsildar

प्रशासनिक उदासीनता और शिथिलता आम बात दिखी। जिस पर नाराज़ जिलाधिकारी ने औराई के तहसीलदार सुनील कुमार कन्नौजिया की जमकर क्लास लिया। उदासीनता बरतने के आरोप में प्रतिकूल प्रविष्टि भी दे डाला। बात यहीं नहीं थमी जिला प्रशासन के मुखिया ने उन्हें भविष्य में सुधरने की भी नसीहत दिया।

जिलाधिकारी ने तहसीलदार से साफ-साफ लहजे में कहा कि यदि सुधार नहीं हुआ तो निलम्बन की कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भेजा जायेगा। इसके अलावा पेशकार चन्द्रबली के कार्यशैली ठीक न होने के कारण उनका अग्रिम आदेश तक वेतन रोका दिया गया।

जिलाधिकारी ने तहसील के निरीक्षण दौरान साफ-सफाई व्यवस्था ठीक ने होने पर नाजिर के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य के लिए सुरधने के लिए आगाह किया है।

बड़े बकायेदारो से राजस्व वसूली प्रत्येक दशा में कराये जाय, चाहे वे कितना भी प्रभाव शाली व्यक्ति क्यों न हो, अभिलेखों के रख-रखाव ठीक न होने के कारण रजिस्ट्रार कानूनगो अरूण प्रकाश को भविष्य के लिए सुधरने के लिए आगाह किया गया है।

जिलाधिकारी विशाख जी ने तहसील औराई के निरीक्षण के दौरान अभिलेखागार, नजारत, रिकार्ड रूम, सम्पत्ति रजिस्टर, खसरा, राजस्व संग्रह, विभिन्न पट्टे, बड़े बकायेदारो, राजस्व कर्मियों की सर्विस बुक आदि का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने अलग-अलग समीक्षा करते हुए पाया कि अभिलेखों का रख-रखाव नियमानुसार नहीं पाया गया। जिसे गम्भीरता से लेते हुए रजिस्ट्रार कानूनगों, को चेतावनी देते हुए भविष्य में सुधार लाये अन्यथा कठोर कार्यवाही होगी, इसी प्रकार तहसील के बेदखली मुकदमो से सम्बन्धित पत्रावली का अवलोकन करते हुए पेशकार की कार्यशैली ठीक न होने के कारण जिलाधिकारी ने उनकी अग्रिम आदेश तक वेतन रोका।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि बड़े बकायेदारों के वसूली पत्रावली पेडिंग थे, जिसे गम्भीरता से लेते हुए तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि दी, और यह भी कहा कि यदि भविष्य में सुधार न आया तो शासन को निलम्बन के लिए पत्र भेजा जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि बड़े बकायेदारों से आरसी के माध्यम से राजस्व वसूली, प्रत्येक दशा में कराये जाय, चाहे वे कितना भी प्रभाव शाली व्यक्ति क्यों न हो।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सिंह वर्मा, उप जिलाधिकारी केशवनाथ गुप्ता, तहसीलदार, एवं अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More