Tevar Times
Online Hindi News Portal

ओडीएफ की हकीकत बयान करता कौड़िया गांव

0

बिन्दकी। भारत सरकार की ओडीएफ (ODF) योजना की हकीकत जानना है तो फतेहपुर-कानपुर की सरहद में बसा कोड़िया गांव जा कर देखा जा सकता है। यहां कुछ घरों को छोड दिया जाए तो पूरा गांव जंगल में शौच जाने को मजबूर रहता है।

Kodia village makes authentic statement of ODF
Kodia village makes authentic statement of ODF

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जो शौचालय का आधा-अधूरा निर्माण हुआ भी है तो उसमें कंडे व पुआल भरे हैं। तमाम गड्ढे देरी के कारण पुर चुके हैं। शाम ढलते ही महिलाओें में खौफ देखा जा सकता है।

बताते चलें कि देवमई ब्लाक के कौड़िया गांव में विगत दिनों एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने के विरोध में आंख फोड देने के बाद पूरा गांव में दहशत है। खास तौर पर महिलाओं और बच्चियों पर इस का असर ज्यादा देखा जा सकता है।

इसी परिपेक्ष्य पर आईपीएन संवाददाता ने इस गांव की हकीकत जानी तो पता चला कि तमाम महिलाएं शाम की जगह दोपहर में ही शौच क्रिया को जाती है जिससे उनका पेट तक साफ नहीं हो पाता।

गांव के छिट्टन निषाद ने बताया कि एक साल पहले शौचालय निर्माण की योजना के बारे में पता चला था, लेकिन काफी भाग दौड़ करने के बाद प्रधान के यहां से निर्माण सामग्री मिली, लेकिन पूरी न होने के कारण निर्माण अघूरा पड़ा है।

गांव की संतरानी ने बताया कि भइया हमने और हमारे पति गुरु प्रसाद ने गड्ढा खोदा, गड्ढा पुरने लगा है, लेकिन शौचालय पूरा नहीं हो सका। मजबूरन शौच के लिए जंगल जाना पड़ता है। कहा कि इस घटना के बाद बहुत डर लगता है।

ऐसा ही कुछ हाल रामसजीवन निषाद पुत्र पुत्तन और शंकुंतला के घर का है। वहीं बाबूराम की दिक्कत तो ज्यादा ही है। इनकी पत्नी और स्वयं भी दिव्यांग हैं। शौच के लिए बाहर जाना किसी अभिशाप से कम नहीं।

जय अंगद बाबा शिक्षण संस्थान की कक्षा नौ की छात्रा अन्नपूर्णा ने बताया कि पहले तो जंगल अकेले चले जाते थे, लेकिन अब तो बहुत डर लगता है। इसके लिए अब सहेलियों के समूह के साथ जाते हैं।

इस संदर्भ में ग्राम प्रधान मुन्नी देवी ने बताया कि 199 घरों की सूची ब्लाक में कई बार दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती तो हमने इस सूची को फतेहपुर कार्यालय में भी दिया है। कहा कि 199 घरों की सूची में बमुश्किल साल घरों में ही शौचालय बन पाएं है। जैसे ही पैसा आएगा वैसे ही शौचालय बन जाएंगे।

इस संदर्भ में एडीओ पंचायत मान सिंह ने बताया कि मेरी जानकारी में कोड़िया गांव में 30 घरों के लिए शौचालय निर्माण के लिए पैसा आया है। जब पैसा आएगा तभी तो बनेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More