आज़म ने भर्तियों में भ्रष्टाचार को स्वीकारा है तो संलिप्तता भी होगी उजागर : भाजपा
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि काले कारनामों पर का लिख पोत कर कारनामों को छुपाने का षड़यन्त्र आजम खान (Azam Khan) ने किया था, अब एसआईटी उस कालिख को उतार कर काले कारनामों को उजागर कर रहा है।
