Tevar Times
Online Hindi News Portal

नगर पालिका में सीवरेज की समस्या? बजट के इंतजार में पालिका

0

अंबेडकरनगर। नगर पालिका क्षेत्र में सीवरेज (Sewerage) की समस्या लोगों के लिए नासूर बनी हुई है। जिसकों लेकर जहां पालिका राज्य सरकार से बजट स्वीकृति के प्रस्ताव का इंतजार कर रही है। वहीं शहर वासियों के लिए इस समस्या के समाधान का इंतजार अब और लम्बा होता जा रहा है।

Sewerage problem in the municipality waiting for budget
Sewerage problem in the municipality waiting for budget

जानकारी के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र की विस्तार के बाद में लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार पानी निकासी व्यवस्था कर देने व पालिका की ओर से उक्त समस्या को गंभीरता से नहीं लेने की वजह से सीवरेज की समस्या शहर के लिए परेशानी बन गयी है। शहर के गंदे पानी के निकासी का स्थाई हल नहीं होने से शहर का अधिकांश गंदा पानी इकट्ठा सडक व गलियों में जमा हो जाते है।

वहीं दूसरी कालोनियों का गंदा पानी निचले इलाकों में जमा हो जाता है। पूरे दिन गंदगी का आलम व बदबू मारने से इस क्षेत्र के लोगों को यहां रहना भी दूभर हो गया है। सीवरेज की समस्या के स्थई समाधान के इंतजार में शहर के अधिकांश मोहल्ले के लोग सीवरेज दूर दूसरे मोहल्ले में पलायन करने को मजबूर हो रहे है।

नगर पालिका क्षेत्र में बने मकान प्लानिंग के तहत नहीं बने होने की वजह से भी सीवरेज की समस्या आ रही है। बिना प्लानिंग से आबादी बस गयी। ढलान होने से सीवरेज की निकासी को लेकर पालिका ने भी कोई स्थाई प्लानिंग नहीं बनायी।

जिसकी बदौलत शहर के 70 हजार आबादी क्षेत्र द्वारा उपयोग में लिया जा रहा पानी नालियों की सही बनावट के अभाव में सड़कों पर गंदगी फैली रहती है। वहीं कुछ पानी आबादी क्षेत्र में भी खुले पडे़ भूखण्डों में जमा होने से बदबू मारता रहता है। जिसका स्थई समाधान करना पालिका के लिए भी चुनौती बना हुआ है।

पालिका क्षेत्र के मीरानपुर, शहजादपुर, पण्डाटोला, कृष्णानगर, इन्द्रलोक कालोनी, सहित इन तमाम क्षेत्रों में सीवरेज की समस्या से गंदा पानी मोहल्लें में खुला पड़ा रहता है। जो आसपास के रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

चेयरमैन अकबरपुर सरिता गुप्ता ने बताया कि पालिका क्षेत्र की सीवरेज की समस्या से निजात के लिए पिछले वोर्ड के कार्यकाल के दौरान करोड़ों रूपये का सिवरेज प्लान बना कर मंजूरी के लिए भेजा गया है। जो अभी राज्य सरकार के पास विचाराधीन है।

इस प्रस्ताव को राज्य सरकार स्वीकृति दे देती है तो पालिका क्षेत्र का नये सिरे से प्लानिंग के तहत काया पलट की जा सकती है। शहर से दूर तक पाइप लाइन बिछा कर गंदे पानी की निकासी की जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि सीवरेज के समाधान के लिए बजट स्वीकृति का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा हुआ है। बजट स्वीकृति होते ही सीवरेज का कार्य शुरू किया जा सकेंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More