नगर पालिका में सीवरेज की समस्या? बजट के इंतजार में पालिका
अंबेडकरनगर। नगर पालिका क्षेत्र में सीवरेज (Sewerage) की समस्या लोगों के लिए नासूर बनी हुई है। जिसकों लेकर जहां पालिका राज्य सरकार से बजट स्वीकृति के प्रस्ताव का इंतजार कर रही है। वहीं शहर वासियों के लिए इस समस्या के समाधान का इंतजार अब और लम्बा होता जा रहा है।
