Tevar Times
Online Hindi News Portal

नई कार्य संस्कृति से जुड़ना चाहता है थाईलैण्ड और भारत : शूतिमा

0

महाना से मिला थाईलैण्ड का नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल

लखनऊ। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना से बुद्धवार को थाईलैण्ड की उपमंत्री वाणिज्य, शूतिमा बनीअप्राफासरा के नेतृत्व में नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। इस दौरान शूतिमा ने कहा कि थाईलैण्ड (Thailand) के उद्यमी और निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करने के इच्छुक हैं।

Thailand and India want to join new work culture: Shutima
Thailand and India want to join new work culture: Shutima

महाना ने प्रतिनिधि मण्डल को अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा औद्योगिक और व्यापारिक बाजार है। यहां उद्यम स्थापना के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के विकास की व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं। सरकार ने उद्यमियों को हर सम्भव सहयोग देने की व्यवस्था की है। उनकी समस्याओं का निदान प्रभावी तौर पर करने का प्राविधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने औद्योगिक, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, आईटी, खाद्य एवं प्रसंस्करण सहित कई नीतियां प्रचलित की हैं, जिनका निवेशक लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार द्वारा हालही में देश के विभिन्न क्षेत्रों में रोड-शो का आयोजन किया गया। जिसके बेहतर परिणाम सामने आये हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी में अगले माह ऐतिहासिक दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश एवं विदेश के निवेशकों एवं उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने थाई प्रतिनिधि मण्डल से भी इसमें हिस्सा लेने का अनुरोध किया।

औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश कृषि प्रधान प्रदेश होने के कारण यहां खाद्य प्रसंस्करण की ईकाइयां स्थापित करने की व्यापक सम्भावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण नीति जारी की है, जो पूरी तरह व्यवहारिक और आकर्षक है।

प्रदेश में उपलब्ध कृषि उत्पादों का बेहतर ढंग से उपयोग खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित की जा सकती हैं। इससे रोजगार के व्यापक अवसर सृजित हो सकते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षित मानव संसाधन भी काफी बड़ी संख्या में उपलब्ध है। इसके साथ ही व्यवसायियों के लिए एक बड़ा बाजार भी है।

औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बौद्ध सर्किट को पर्यटन के रूप में विकसित किया है। सरकार ने इस सर्किट के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। बौद्ध धर्म के मानने वाले धर्मावलम्बी उत्तर प्रदेश के बौद्ध क्षेत्रों का सुचारू रूप से भ्रमण कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More