नई कार्य संस्कृति से जुड़ना चाहता है थाईलैण्ड और भारत : शूतिमा
महाना से मिला थाईलैण्ड का नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल
लखनऊ। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना से बुद्धवार को थाईलैण्ड की उपमंत्री वाणिज्य, शूतिमा बनीअप्राफासरा के नेतृत्व में नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। इस दौरान शूतिमा ने कहा कि थाईलैण्ड (Thailand) के उद्यमी और निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करने के इच्छुक हैं।
