उप राष्ट्रपति ने उप्र दिवस का शुभारंभ किया, योगी ने बताया ऐतिहासिक पल
लखनऊ। उप राष्ट्रपति (Vice President) वेंकैया नायडू ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पहले स्थापना दिवस के अवसर पर उप्र दिवस के साथ-साथ लखनऊ महोत्सव का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को करोड़ों रुपये की परियोजाओं की सौगात देते हुए कहा कि यह उप्र के लिए गौरव का क्षण है।

अवध शिल्पग्राम में तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में राज्यपाल राम नाईक ने भी शिरकत की। उप्र दिवस की थीम नवनिर्माण, नवोत्थान व नव कार्यसंस्कृति पर आधारित है और इसके लिए ’संकल्प से सिद्धि की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश’ का नारा दिया गया है।
योगी ने मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति का स्वागत कन्नौज के इत्र, लखनऊ के चिकन से बनी शॉल और भगवान राम की मूर्ति भेंट कर किया। योगी ने राज्यपाल राम नाईक का भी सम्मान किया। गणेश वंदना के बाद संस्कृति विभाग ने प्रदेश के सभी पांच अंचलों अवध, बृज, बुंदेलखंड, पूर्वाचल और पश्चिमी उप्र की झांकी प्रस्तुति की।
उप राष्ट्रपति ने सब-इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को थीम सांग लिखने पर सम्मानित किया। राजभवन में तैनात सब-इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने थीम सांग की रचना की है जिसे सोनू निगम ने गाया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, “हम सब के लिए यह गौरव का क्षण है। मैं उत्तर प्रदेश के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर उप राष्ट्रपति का स्वागत करता हूं और राम नाईक जी को बधाई देता हूं कि उन्होंने इस दिवस के लिए हमें प्रेरित किया। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद राज्यपाल ने उप्र स्थापना दिवस मनाने पर जोर दिया था।“
