नगर पालिका अकबरपुर में हैण्डपम्प की हालत खराब
अंबेडकरनगर। नगर पालिका अकबरपुर से सटे गांव कमालपुर के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पानी के मामले में लोगों की समस्या बढ़ रही है। यहां पर लगे हुए हैण्डपम्प (Hand Pump) तक नकारा साबित हो रहे है। कुछ गांव के हैण्डपम्प सालों से खराब है और कुछ के तो पानी कचरे युक्त है।
