Tevar Times
Online Hindi News Portal

पद्मावत के विरोध में लखनऊ समेत कई जिलों में प्रदर्शन व बवाल, कई हिरासत में

0

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मवत (Padmaavat) का विरोध रूक नहीं रहा है। जहां प्रदेश के कई जनपदों में इस फिल्म के विरोध में राजपूत-क्षत्रिय और करणी सेना के लोग प्रदर्शन कर सिमेना हालों के मालिकों को पद्मवत नहीं दिखाने की चेतावनी दे रहे हैं।

Demonstrations and protests in many districts including Lucknow, in protest of Padmaavat
Demonstrations and protests in many districts including Lucknow, in protest of Padmaavat

वहीं आज पद्मावत के खिलाफ राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित में वेव मॉल, आईनॉक्स व अलीगंज के नॉवेल्टी सिनेमा हॉल समेत कई सिनेमा हॉल में करणी सेना के लोगों ने तोड़फोड़ की।

साथ ही गोमती नगर के वेक माल के बाहर करणी सेना के एक कार्यकर्ता ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। जिसे मौके पर तैनाम पुलिस बल ने पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले में बवाल कर रहे कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और मॉल के बाहर पीएसी तैनात कर दी गई है।

बता दे की पदमावत (Padmaavat) के विरोध में देश के विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म पर रोक लगाने से इंकार केबाद आज यह फिल्म सिनेमा घरों तक पहुंच गई। इसके बावजूद पद्मावत की रिलीज को रोकने में राजपूत-क्षत्रिय समाज और करणी सेना के लोग अड़े हुए हैं।

बुधवार को लखनऊ के सहारागंज मॉलं, फीनिक्सं, सिंगापुर मॉल, एसआरएस, वेव और आईनाक्स मॉल कई सिनेमा हॉल में पद्मावत के दो-दो शो रखे गए। फिल्म को लेकर तनाव को देखते हुए सतर्क प्रशासन ने जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए।

इसके बाद भी फिल्म का विरोध करते हुए करणी सेना समेत कई क्षत्रिय और रातपूत संगठनों ने गोमती नगर स्थित वेव मॉल, आईनॉक्स व अलीगंज के नॉवेल्टी सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ व प्रदर्शन किया।

आईनॉक्स में करणी सेना ने बवाल किया और तोड़फोड़ की। जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वहां से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं वेव मॉल के बाहर भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बवाल किया, यहां एक कार्यकर्ता ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। जिसे मौके पर मौजूद पुलिस ने पकड़ लिया।

वहीं करणी सेना का कहना है कि राजपूतों का इतिहास संघर्ष और बलिदान का रहा है लेकिन संजय लीला भंसाली ने इसे बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया है। हम इसका विरोध करते हैं।

उधर राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह बिशेन का कहना है कि हम लोगों से अपील करते हैं वो फिल्म देखने न जाएं। क्योंकि अगर सिनेमा हॉल के अंदर किसी ने कुछ भी गलत किया तो हम बदनाम हो जाएंगे। सरकार को इतिहास को ध्यान में रखते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगानी चाहिए।

पद्मावत का प्रदेश भर में विरोध हो रहा है। हाथरस में आज राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के कार्यकर्ताओ ने माया टाकीज पर विरोध किया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना कि अगर फिल्म का प्रदर्शन किया जाता है तो हम खून के एक कतरे तक भी आंदोलन करेंगे। दूसरी ओर टाकीज मालिक का कहना है की फिल्म का विरोध होने तक वह अपने टाकीज में फिल्म का प्रदर्शन नहीं करेंगे।

लखीमपुर में राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा ने फिल्म पद्मावत का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रानी पद्मावती को फिल्म निर्देशक ने गलत तरीके से प्रदर्शित करने तथा राजपूतों के इतिहास के साथ खिलवाड़ किया है। इसके अलावा फैजाबाद, आगरा, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, मथुरा, मेरठ, सीतापुर समेत कई जिलों में पद्मवद का विरोध जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More