दुग्ध उत्पादकों, उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण प्राथमिकता : योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में दुग्ध उद्योगों (Milk producers) की स्थापना को प्रोत्साहित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि दुग्ध उत्पादकों तथा उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण राज्य सरकार की प्राथमिकता है। शास्त्री भवन में बुधवार को देर रात चली बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुग्ध नीति का उद्देश्य यह होना चाहिए कि उत्पादकों की आय में वृद्घि हो और उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर विविध प्रसंस्कृत दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद सुलभ हों।
