गणतंत्र दिवस पर यूपी के 16 उम्रदराज कैदियों मिलेगी आजादी
लखनऊ। गणतंत्र दिवस (Republic Day) की 69वीं वर्षगांठ यानि 26 जनवरी पर उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जेलों में कैद 16 सजायाफ्ता उम्रदराज बंदियों को आजादी मिलेगी। क्योंकि प्रदेश सरकार ने गणतंत्र दिवस पर कारागारों में निरुद्ध 16 दोष सिंद्ध बंदियों को समय से पहले रिहा करने का निर्णय लिया है। रिहा होने वाले सभी 16 बंदियों की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है। जिसमें सबसे उम्र दराज बंदी बुलन्दशहर के 96 वर्षीय वहीद खां हैं।
