Tevar Times
Online Hindi News Portal

गणतंत्र दिवस पर यूपी के 16 उम्रदराज कैदियों मिलेगी आजादी

0

लखनऊ। गणतंत्र दिवस (Republic Day) की 69वीं वर्षगांठ यानि 26 जनवरी पर उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जेलों में कैद 16 सजायाफ्ता उम्रदराज बंदियों को आजादी मिलेगी। क्योंकि प्रदेश सरकार ने गणतंत्र दिवस पर कारागारों में निरुद्ध 16 दोष सिंद्ध बंदियों को समय से पहले रिहा करने का निर्णय लिया है। रिहा होने वाले सभी 16 बंदियों की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है। जिसमें सबसे उम्र दराज बंदी बुलन्दशहर के 96 वर्षीय वहीद खां हैं।

UP prisoners get freedom for Republicans on Republic Day
UP prisoners get freedom for Republicans on Republic Day

कारागार विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के कारागारों में निरुद्ध बंदियों की दया याचिका को स्वीकार करते हुए उन्हें रिहाई दी जा रही है। जिनमें छिद्दा सिंह पुत्र हरीलाल, जनपद-गौतमबुद्धनगर, आयु-77 वर्ष, मो हनीफ उर्फ हस्सू पहलवान पुत्र शब्बू पहलवान, जनपद अलीगढ़, आयु-81 वर्ष, रामबाबू पुत्र बहोरी गिरी, जनपद-बुलंदशहर, आयु-60 वर्ष, कमलेश सिंह पुत्र स्व. जगपत सिंह जनपद-इलाहाबाद, आयु-61 वर्ष, रणधीर पुत्र बलजीत सिंह, जनपद-शामली, आयु-66 वर्ष, जरीफ उर्फ भूरा पुत्र श्री जावेद, जनपद-कन्नौज, आयु-74 वर्ष, राधेश्याम पुत्र अन्नतराम, जनपद-शाहजहांपुर, आयु-75 वर्ष, राजकुमार रस्तोगी पुत्र विशम्भर दयाल, जनपद-सीतापुर,

आयु-61 वर्ष, ओम प्रकाश उर्फ चुन्नू पुत्र रामगुलाम जनपद-उन्नाव, आयु-80 वर्ष, जैनुद्दीन पुत्र मो शीश, जनपद-अम्बेडकरनगर, आयु-70 वर्ष पंजाब सिंह पुत्र मानसिंह, जनपद-शाहजहांपुर, आयु-75 वर्ष, वहीद खां पुत्र रशीद खां, जनपद-बुलंदशहर, आयु-96 वर्ष, रईस पुत्र सफी मोहम्मद, जनपद-अमरोहा, आयु-86 वर्ष, राजदेव राय पुत्र इन्द्रासन, जनपद-बलिया, आयु-76 वर्ष, बृजलाल पुत्र जयसुख, जनपद शाहजहांपुर, आयु-91 वर्ष तथा दयाराम पुत्र रघुनाथ, जनपद-गाजीपुर, आयु-81 वर्ष दोष सिद्ध बंदी शामिल हैं।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्विटर का तोहफा

ट्विटर ने बुधवार को एक स्पेशल रिपब्लिक डे इमोजी लॉन्च किया। यह इमोजी 9 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है। आपको बता दें कि ट्विटर ने इस इमोजी को सोमवार 29 जनवरी तक लाइव रखने का फैसला लिया है। हाल में ही रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने भी ट्वीट कर इस नए इमोजी का स्वागत किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More