Tevar Times
Online Hindi News Portal

दुर्घटना विहीन सुगम यातायात देना हमारा प्रयास : गडकरी

0
  • उच्च कोटि की सड़कों के लिए जाना जायेगा यूपी : केशव

  • पूर्वांचल के तीन जिलों में 6517 करोड़ के राजमार्गों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

लखनऊ। पूर्वांचल का सफर आसान करने के उद्देश्य से केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने पूर्वांचल के तीन जिलों महाराजगंज, देवरिया तथा गाजीपुर में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की गरिमामयी उपस्थिति में रुपये 6517 करोड़ की लागत से बनने वाले 246 किमी. लम्बे सात महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मार्गों के निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

Our effort to provide easy traffic without Accidentless: Gadkari
Our effort to provide easy traffic without Accidentless: Gadkari

जहां में महाराजगंज में 561.88 करोड़ की परियोजनाओं, तो देवरिया में 875 करोड़ की परियोजनाओं, वहीं गाजीपुर में 5080 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है।

इस अवसर पर श्री गडकरी ने कहा कि गुणवत्ता युक्त सड़कों का जाल बिछाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना विहीन सुगम यातायात सभी को मिले ऐसे प्रयास हमारी ओर से किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश को सड़क निर्माण हेतु पर्याप्त धनराशि देने के लिए तैयार है। सड़क निर्माण के लिए धन की कमी नहीं होने देंगे बस गुणवत्तायुकत टिकाऊ सड़के बनायी जाये।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश को सड़कों का स्वर्ग बनाने के संकल्प के साथ कार्य किया जा रहा है। यह प्रदेश सड़कों का उत्तम प्रदेश होगा। गांव व गली हर जगह प्रकाश की किरण पहुंचायी जायेगी विकास से कोई क्षेत्र बच नहीं सकता हर नौजवान किसान व आम जनता तक विकास की किरण पहुंचायी जायेगी।

श्री मौर्य ने कहा कि उप्र के इतिहास में 10 हजार करोड़ का केन्द्रिय फण्ड सड़क निर्माण के लिए  पहली बार गडकरी के द्वारा मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मा0 मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और जनता के कल्याण एवं विकास के लिए हमारे प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More