Tevar Times
Online Hindi News Portal

नहीं दी बीएसएफ ने पाक को मिठाई

0

पिछले काफी सालों से गणतंत्र दिवस के मौक पर बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान पाकिस्‍तानी सेना को मिठाई देते हैं। लेकिन सीमा पार से अकारण की जा रही गोलीबारी के चलते इस बार 69वें गणतंत्र दिवस पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई देने से साफ मना कर दिया। हालांकि दिवाली पर दोनों पक्षों में काफी गर्मजोशी देखी गई थी और मिठाइयों का भी आदान-प्रदान किया गया था। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर में हुई भारी गोलीबारी में भारत के छह नागरिक समेत 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 50 से ज्यादा घायल हो गए हैं।

republic day bsf refuses to exchange sweets with pak rangers
republic day bsf refuses to exchange sweets with pak rangers

अटारी वाघा बॉर्डर पर BSF के महानिदेशक के. के. शर्मा ने साफ कहा कि माहौल ही ऐसा है, जिसके कारण पाकिस्तान रेंजर्स के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं किया गया। उन्होंने यह भी कहा, ‘मुझे लगता है कि आनेवाले समय में मिठाई बांटने की पुरानी परंपरा फिर से शुरू हो जाएगी।’ सीमा पर पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन की नापाक हरकत पर शर्मा ने कहा, ‘ BSF की ओर से कभी भी संघर्षविराम उल्लंघन की शुरुआत नहीं की जाती है। पाकिस्तान के साथ हुई फ्लैग मीटिंग में संघर्षविराम उल्लंघन का मुद्दा प्रमुख था। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि संघर्षविराम उल्लंघन को कम किया जाना चाहिए।’

हालांकि अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग रीट्रीट समारोह आयोजित हुआ, जिसे देखने दोनों देशों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तैनात फोर्सेज के बीच वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है कि वे कई त्योहारों और राष्ट्रीय महत्व के दिन (जैसे, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस) मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हैं। माना जाता है कि इससे दोनों देशों के बीच शांति और सामंजस्य का माहौल तैयार करने में मदद मिलेगी।

दिवाली पर BSF के एक अधिकारी ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि दोनों देशों के बीच अगर कोई गंभीर बात नहीं है तो सीमा पर मिठाइयों के साथ बधाई दी जाती है और अगर संबंधों में तनाव है तो इसे रोक दिया जाता है। इससे पहले 2016 में दिवाली के समय इस परंपरा को नहीं निभाया गया था।

जम्मू-कश्मीर में LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक की ओर से की गई अकारण फायरिंग में जवानों के शहीद होने पर नाराजगी के तौर पर BSF ने यह कदम उठाया था। ऐसा ही अगस्त 2015 में हुआ था जब दीनानगर हमले के बाद BSF ने पाकिस्तानी पक्ष के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं किया था।

republic day bsf refuses to exchange sweets with pak rangers
republic day bsf refuses to exchange sweets with pak rangers

पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर भले ही माहौल तनावपूर्ण हो पर बांग्लादेश के साथ लगती सीमा पर ऐसा नहीं है। यहां फुलबारी पोस्ट पर BSF और बांग्लादेश के बॉर्डर्स गार्ड्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More