कासगंज हिंसा में मारे गए युवक का हुआ अंतिम संस्कार, हालात तनावपूर्ण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एटा जिले के कासगंज में शुक्रवार को तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) के दौरान दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के दौरान मारे गए युवक चंदन गुप्ता का शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में दोषी लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
