अतिथियों का सम्मान करना हमारी विरासत और नैतिक दायित्व : योगी
मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाग करने वालों को किया सम्मानित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन के सामने गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebrations) में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दलों एवं पुलिस बल की टुकड़ियों को अपने सरकारी आवास पर सम्मानित किया।

उन्होंने प्रत्येक सांस्कृतिक दल एवं पुलिस बल की टुकड़ी को पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपये की धनराशि का चेक प्रदान किया तथा गु्रप लीडर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दलों एवं पुलिस बलों का स्वागत करते हुए कहा कि अतिथियों का सम्मान करना हमारी विरासत है और नैतिक दायित्व भी। गणतंत्र दिवस समारोह में सम्पन्न परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ झांकियों का प्रदर्शन देश के विकास, विरासत और ताकत का प्रतिरूप थी। उन्होंने कहा कि संस्कृति किसी भी राष्ट्र और समाज की जीवन्तता का आधार होती है।

योगी ने विभिन्न राज्यों के साथ परम्परागत रूप से उत्तर प्रदेश के गहरे रिश्तों का उल्लेख करते हुए यह विश्वास जताया कि सांस्कृतिक सम्बन्ध देश को मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने अल्प समय में सम्मान कार्यक्रम के आयोजन के लिए सूचना विभाग एवं लखनऊ जिला प्रशासन की सराहना भी की।
