Tevar Times
Online Hindi News Portal

योगी सरकार को जल्द से जल्द उखाड़ फेंकने की है जरूरत : पूर्व मंत्री

0

किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सपा ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर समाजवादी पार्टी के आह्वान पर आजमगढ़ सदर व मुबारकपुर विधानसभा का संयुक्त धरना शनिवार को सदर तहसील मुख्यालय स्थित मेहता पार्क में आयोजित किया गया। धरने की अध्यक्षता हरिश्चन्द्र यादव एवं संचालन शिवमूरत यादव ने किया।

"<yoastmark

धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव (Durga Prasad Yadav) ने कहा कि भाजपा की सरकार जनता से झूठा वादा करके सत्ता में आई। आज अगड़े, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक सभी लोगों को आपस में लड़ाने का भी काम रही है और जनता का शोषण कर रही है।

ऐसी सरकार के कारनामों को जनता को अब बताने की जरूरत है। जो आज तक जनता के हित में एक भी काम नहीं कर पायी है। उन्होंने कहा कि जनहित से दूर ऐसी योगी सरकार को जल्द से जल्द उखाड़ फेंकने की जरूरत है।

सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते किसान आये दिन आत्महत्या कर रहा है। उसकी फसल को सरकार खरीद नहीं पा रही है और किसानों का आलू सड़कों पर फेंका जा रहा है, धान बिचौलियों द्वारा खरीदा जा रहा है, किसान अपने धान को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हो गया है, खेत की सिंचाई नलकूपों के लिए बिजली का दाम बढ़ा दिया गया है, समय से किसान को खाद नहीं मिल रही है, गन्ना किसानों को अपने गन्ने का बकाया मूल्य भी नहीं ये सरकार दे पा रही है एवं भाजपा सरकार में नौजवान, व्यापारी, गरीब सभी लोग सरकार के जनविरोधी नीतियों से परेशान हैं।

श्री यादव ने कहा कि जिस प्रदेश में किसान बेहाल होगा उस प्रदेश का विकास रथ चल नहीं पायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी आर-पार का संघर्ष करेगी।

धरना के बाद सपा नेताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा, जिसमें किसानों की समस्याओं को अविलंब दूर करने की सरकार से मांग की गई।

धरने में पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर, नन्दकिशोर यादव पूर्व सांसद, संतलाल विश्वकर्मा, शैलेन्द्र यादव, शोभनाथ यादव, विजय यादव, वेदप्रकाश यादव समेत अन्य सपा के लोग शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More