Tevar Times
Online Hindi News Portal

लखनऊ में उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया 69वां गणतंत्र दिवस

0

आकर्षक परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों का हुआ प्रस्तुतिकरण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 69वां गणतंत्र दिवस (69th Republic Day) पूरे उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम विधान भवन के सामने आयोजित हुआ, जहां राज्यपाल राम नाईक ने परेड की सलामी ली। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक परेड, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत विकास कार्यों की आकर्षक झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल रजत सिंह पंवर ने किया।

परेड के मौके पर टी-90 टैंक भीष्मा, बीएमपी-आईसीवी, भारतीय तोपखाने की-122 एमएम होवित्जर, 105 एमएम लाइट फील्डगन, 120 एमएम मोरटार, सर्वत्र ब्रिज, पीएमएस ब्रिज, रेडियो रिले (अगर सम्राट) व्हेकिल, जैमर व्हेकिल, 81 एमएम मोरटार, एण्टी टैंक गाइडेड मिसाइल, ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर तथा मीडियम मशीनगन का प्रदर्शन भी किया गया।

मार्च पास्ट में 2/11 गोरखा राइफल्स (पुरूष टुकड़ी), एएमसी सेन्टर एवं डोगरा रेजीमेन्ट सेन्टर ब्रास बैण्ड, 08 कुमायूं रेजीमेंट (पुरुष टुकड़ी), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (पुरूष टुकड़ी), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (ब्रास बैण्ड), सशस्त्र सीमा बल (पुरूष टुकड़ी), सशस्त्र सीमा बल (पाइप बैण्ड), यूपी पुलिस (पुरुष एवं महिला टुकड़ी), 10, 42 एवं 36 पीएसी बटालियन (पुरुष टुकड़ी), 32 एवं 35 पीएसी बटालियन (ब्रास बैण्ड),

उत्तराखण्ड विशेष पुलिस (पुरुष टुकड़ी), अरुणाचल प्रदेश पुलिस (पुरुष टुकड़ी), बिहार सशस्त्र पुलिस (पुरुष टुकड़ी), यूपी होमगार्ड (ब्रास एवं पाइप बैण्ड), यूपी होमगार्ड (पुरुष टुकड़ी) के अलावा 11 गोरखा राइफल्स सेण्टर, सिख लाइट इन्फेन्टरी सेण्टर एण्ड 17 आसाम रेजीमेण्ट (पाइप बैण्ड) भी प्रदर्शित किए गए।

इसके अलावा, एन.सी.सी. लखनऊ गु्रप के बालक एवं बालिकाएं, यू.पी. सैनिक स्कूल (बालक टुकड़ी) तथा ब्रास बैण्ड, सेन्ट जोजफ इण्टर कॉलेज, ब्लॉक-सी, राजाजीपुरम, लखनऊ की बालिका, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड (द्वितीय), लखनऊ के बैग एवं पाइप बैण्ड, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम, प्रथम कैम्पस, लखनऊ के बालक, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर, प्रथम कैम्पस, लखनऊ के बैग पाइप बैण्ड एवं बालिका, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, महानगर, लखनऊ के फ्लैग मार्च बालक, ब्वायज ऐंग्लो बंगाली इण्टर कॉलेज के बालक एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल, ए-ब्लॉक, राजाजीपुरम, लखनऊ का बैण्ड भी शामिल किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More