Tevar Times
Online Hindi News Portal

योगी सरकार ने 10 महीनों में किसान हित में उठाए 10 महत्वपूर्ण कदम : शाही

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने कहा है कि योगी सरकार ने 10 महीनों के छोटे कार्यकाल में किसानों के हित, प्रगति और समृध्दि के लिए 10 महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की योगी सरकार किसानों के हित में इस रफ़्तार को बनाए रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के 2022 तक किसानों की आय दूना करने के संकल्प को सिद्ध करके रहेगी।

Yogi Sarkar took 10 important steps in the interest of farmers in 10 months: Surya Pratap
Yogi Sarkar took 10 important steps in the interest of farmers in 10 months: Surya Pratap

अपनी सरकार की उपलब्धियों को बयां करते हुए उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में 86 लाख किसानों के 36 हज़ार करोड़ रूपये के कर्ज़ माफ कर देश में किसानों के हित में सबसे बड़ा फ़ैसला करते हुए पैसे उनके खातों में भेज दिया है।

इस कड़ी में किसानों से 37 लाख मीट्रिक टन की गेहूँ की खऱीद 1625 रुपये के समर्थन मूल्य और 10 रूपये अतिरिक्त देकर की गई है। इसके लिए 6 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान एक हफ़्ते में किसान के खाते में करा कर खऱीद और भुगतान के अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अखिलेश सरकार के ज़माने में चीनी मिलों पर गन्ना किसानों के बक़ाया 24 हज़ार करोड और इस चालू पेराई सीजऩ के 10 हज़ार करोड़ रूपये का भुगतान करा नया इतिहास बनाया गया है।

कृषि मंत्री (Surya Pratap Shahi) ने बताया कि आलू किसानों से पहली बार आलू 487 रू प्रति कुन्टल की दर पर खरीदने के साथ ही आलू को 300 किमी से अधिक दूरी पर ले जाने पर 50 रु प्रति कुन्टल का अनुदान और मंडी शुल्क माफ़ कर एक नई शुरूआत की गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार आगे भी आलू किसानों के हित में किसी फ़ैसले को लेने में संकोच नहीं करेगी। श्री शाही ने बताया कि धान की 35 लाख मीट्रिक टन खऱीद की गई है। इसके लिए ह्फ्तेभर में 5500 करोड़ का भुगतान कराया गया है।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार के पूर्व सूबे में उड़द और मूंग की खरीद नहीं होती थी पर वर्तमान सरकार ने उड़द और मूँग की खरीद की है। इसके साथ ही एक साल से भी कम समय में 20 हज़ार किसानों को सोलर पम्प और उस पर 350 करोड़ रूपये अनुदान दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारे किसानों के हितों के नाम पर कागजी खानापूरी करती थीं पर इस सरकार ने असल में बताया है कि किसानों के हितों की रक्षा कैसे की जाती है।

प्रदेश के सभी 97 हज़ार 814गॉंवों में वर्मी कल्चर यूनिट लगाई जा रही है। पहली बार प्रदेश में किसानों को बिना लाईन लगाये खाद बीज की उपलब्धता हो रही है। भाजपा सरकार के अलावा और कोई सरकार ऐसा नहीं कर पाई है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग ने रबी के फसल के लिए 4 लाख 25 हजार कुन्टल बीज 50 प्रतिशत सस्ते रेट पर बांटे हैं।

शाही ने कहा कि एक महीने में 102 करोड़ रूपए का अनुदान सीधे किसान के खाते में भेज कर नई कार्य संस्कृति पैदा की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मार्ग दर्शन में चुनाव पूर्वघोषित लोक कल्याण संकल्प पत्र में वर्णित किसानों के हित के संकल्पों को सिर्फ़ 10 महीने के भीतर सरकार ने साकार कर दिखाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More