सत्ताधारी बीजेपी का हर स्तर पर हो गया है घोर अपराधीकरण : मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने कहा कि देशभर में तथा ख़ासकर बीजेपी शासित राज्यों उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान व महाराष्ट्र आदि में अपराध-नियन्त्रण व कानून-व्यवस्था के साथ-साथ जनहित व विकास का जो काफी ज़्यादा बुरा हाल है वह यह प्रमाणित करता है कि सत्ताधारी बीजेपी एण्ड कम्पनी का हर स्तर पर घोर अपराधीकरण हो गया है।
