बेटियों की सुरक्षा व स्वालम्बन का दायित्व समाज पर : योगी
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहन बेटियां सुरक्षित रहेंगी, तो पूरा समाज सुरक्षित रहेगा। बेटियों की सुरक्षा व स्वालम्बन का दायित्व समाज को लेना होगा। मुख्यमंत्री योगी रविवार को विद्या भारती द्वारा माघ मेल क्षेत्र स्थित परेड मैदान में आयोजित समुत्कर्षा बालिका शिविर (Samutkarsha Baalika Shivir ) को सम्बोधित कर रहे थे।
