Tevar Times
Online Hindi News Portal

चौपाल लगाकर डीएम ने जानी व्यवस्था की हकीकत

0

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) अपने पूर्व निर्धारित शीतकालीन भ्रमण कार्यक्रम एवं रात्रि चौपाल वि0 ख0 भीटी, तहसील भीटी के ग्राम चन्दौका में जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी ओपी आर्य को सांयकाल विकास कार्यक्रम राजस्व एवं कानून व्यवस्था की असलियत जनता के बीच चौपाल लगाकर हकीकत जानी।

Reality of the system known by DM Akhilesh Singh, Choupal
Reality of the system known by DM Akhilesh Singh, Choupal

जिलाधिकारी का काफिला शाम पांच बजे गॉव के लेखपाल एवं सेक्रेटरी श्याम बहादुर प्रभारी बीडीओ राजमंगल चौधरी के साथ सीधे मनरेगा से हुए कार्य गयादीन के घर से पन्डोही के नलकूप तक मिटटी पटाई सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण किया जिसकी स्वीकृत धनराशि दो लाख चौतीस हजार रूपये से व्यय माल एक लाख 62 हजार नौ सौ हुआ है और कार्य केवल भागीरथ के चक तक हुआ पाया गया।

भागीरथ के चक से पन्डोही के नलकूप तक कार्य नहीं कराया गया। जिस पर सेक्रेटरी श्याम बहादुर द्वारा समुचित उत्तर न दिये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए अवशेष कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी जिस स्थान पर खड़े थे गाटा संख्या 183 में लेखपाल से पूंछा कि इस वर्ष का परताल दिखाओ खसरे में क्या दर्ज है। खसरे में धान की फसल का सर्वें था। जबकि मौके पर गेहू, सरसो, गन्ना बोया गया था।

लेखपाल नरेन्द्र चौधरी को फटकार लगाते हुए हिदायत दिया कि वर्तमान खसरे में वर्तमान फसल सर्वें कर भरो। इससे प्रती होता है कि तुम गॉव का भ्रमण नही करते हो मुख्यालय पर बैठकर सर्वें कर लेते हो। क्रमशः चौपाल लगाकर जनता से विभागवार जानकारी लिए।

भ्रमण के दौरान शौचालय का निरीक्षण किये। क्रमशः हनुमान प्रसाद, विजय कुमार, एवं गामिली का शौचालय टूटे एवं निष्प्रयोज्य स्थिति में मिले। विनोद कुमार के शौचालय का गड्ढा टूटा हुआ मिला।

प्रधान सेक्रेटरी को हिदायत दी गई कि टूटे हुए शौचालयों की शीघ्र मरम्मत कराकर चालू कराऐं। गॉव में रास्ते के बगल उदयभान दूबे के घर के पास बजबजाती गन्दी नाली जहां गन्दे पानी का ढेर लगा था बदबू आ रहा था। बताया गया कि नाली न होने से पांच घरों का पानी यहां इकटठा होता है।

जिलाधिकारी ने सेक्रेटरी को फटकार लगाते हुए शीघ्र बन्द नाली अथवा सोकपिट बनाने का निर्देश दिया। गॉव वालों ने बताया कि 12 से 14 घंटे बिजली मिलती है। कोटेदार सन्तोष कुमार दूबे चौपाल में राशन वितरण व्यवस्था से सभी सन्तुष्ट दिखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More