Tevar Times
Online Hindi News Portal

कासगंज के एसपी सुनील कुमार सिंह हटाये गये

0

लखनऊ। गणतंत्र दिवस  के दिन सूबे के जनपद कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुआ बवाल और हिंसा के बाद वहां की स्थिति को गंभीर देखते हुए सरकार ने कासगंज के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह (SP Sunil Kumar Singh) को स्थानान्तरित कर दिया है।

Kasganj SP Sunil Kumar Singh was removed
Kasganj SP Sunil Kumar Singh was removed

गृह विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शासन ने कासगंज के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह को स्थानान्तरित कर उन्हें पुलिस अधीक्षक, पीटीएस, मेरठ के पद पर और मेरठ में इसी पद पर तैनात पीयूष श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक कासगंज के पद पर स्थानान्तरित किया है।

बता दें कि कासगंज की गंभीर स्थिति को नियंत्रित करने एवं मामले की सच्चाई जानने के लिए सरकार के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कासगंज भेजा गया था। मामले में रविवार को मुख्यमंत्री को प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार और डीजीपी ओपी सिंह ने स्थिति से अवगत कराया गया था। ऐसे में माना जा रहा था कि घटना की गाज जनपद के एसपी पर गिरना तय है।

अब तक कुल 31 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। 81 व्यक्तियों को निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल 112 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है

कासगंज हिंसा हम सबके लिए शर्म की बात : राम नाईक

Kasganj violence is a shame for all of us: Ram Naik
Kasganj violence is a shame for all of us: Ram Naik

राज्यपाल राम नाईक ने कासगंज हिंसा को शर्मनाक और प्रदेश के लिए कंलक माना है। उन्होंने कहा कि कासगंज में जो हुआ वह हम सबके लिए शर्म की बात है। घटना कैसे हुई, यह जांच का विषय है और प्रदेश सरकार को मामले की तह तक जाकर जांच करनी चाहिए।

सोमवार को महाराणा प्रताप परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे श्री नाईक ने पत्रकारो के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कासगंज की घटना किसी के लिए भी शोभादायक नहीं है। जो कासगंज में हुआ वो किसी के लिए भी शोभा दायक नहीं है, वहां जो घटना हुई है यूपी के लिए कलंक के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह ऐसे कदम उठाए कि जिससे ऐसी घटनाएं फिर से ऐसा ना हो।

गौरतलब है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान हुए दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में अभिषेक गुप्ता उर्फ चंदन गुप्ता की मौत हो गई थी। जबकि नौशाद घायल अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती है।

इसके बाद से कासगंज में हिसंक झड़पे जारी रहीं। हांलाकि अब जनपद में स्थिति थोड़ी नियन्त्रण में हैं। पुलिस अब ड्रोन की मदद से शहर के दंगाईयों पर नजर रख रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य हो जायेगा लेकिन इसमें थोड़ा वक्त लगेगा। हालांकि अभी भी कासगंज शहर में धारा 144 सीआरपीसी लागू है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More