लखनऊ। विनियमितीकरण के नाम पर छल का शिकार हुए डीआरडीए कर्मी (DRDA Workers) अब आन्दोलन की ओर अग्रसर है। कर्मियों ने अपनी मांगों के निस्तारण के लिए शासन एवं आयुक्त को दो सप्ताह का समय देते हुए निर्णय लिया है कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं होता तो पहले काला फीता बॉधकर उसके बाद रैली निकालकर विधानभवन का घेराव किया जाएगा।
