Tevar Times
Online Hindi News Portal

कासगंज हिंसा पर बरेली डीएम ने की विवादित फेसबुक पोस्ट, सीएम ने किया तलब

0

लखनऊ/बरेली। गणतंत्र दिवस पर हिंसा की आग में झुलसा कासगंज अब धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में आने की कोशिश कर रहा है। लेकिन कासगंज हिंसा की तपिश राजनीति गलियारों में अभी भी महसूस हो रही है। ऐसे में कासगंज हिंसा को लेकर बरेली के जिलाधिकारी राघवेंद्र विक्रम सिंह (Raghavendra Vikram Singh) के विवादित फेसबुक पोस्ट ने जहां सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की।

Bareilly DM Raghavendra Vikram Singh controversial Facebook post on Kasganj violence
Bareilly DM Raghavendra Vikram Singh controversial Facebook post on Kasganj violence

वहीं भाजपा नेताओं के बयानों से माहौल गर्म होने के बाद डीएम को अपना पोस्ट हटाने को मजबूर होना पड़ा है। फिलहाल इस पूरे मामले में डीएम बरेली को मुख्यमंत्री ने तलब किया है। वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी कहा है कि सरकार डीएम बरेली की पोस्ट का संज्ञान लेंगी और आवश्यक करवाई भी करेगी।

बता दें कि बीती 26 जनवरी को कांसगंज में हुई हिंसा के बाद शनिवार रात डीएम बरेली राघवेंद्र विक्रम सिंह ने टिप्पणी करते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि अजीब रिवाज बन गया है।

पहले मुस्लिम मोहल्लों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये घुस जाओ, फिर हंगामा करो। क्या वे पाकिस्तानी हैं। ऐसा ही बरेली के अलीगंज इलाके के खैलम में हुआ था। फिर पथराव हुआ, मुकदमे लिखे गए।

डीएम की इस पोस्ट के बाद बरेली से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक भाजपा नेताओं में ऐसा हंगामा मचा कि डीएम बरेली राघवेंद्र विक्रम सिंह ने अपना पोस्ट हटा लिया। अब उनके इस पोस्ट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें तलब किया है।

वहीं डीएम बरेली के फेसबुक पोस्ट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी नाराजगी जताई और कहा कि बरेली के डीएम ने किसी पार्टी के प्रवक्ता की तरह पोस्ट किया है। उनके फेसबुक पोस्ट को सरकार स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार डीएम बरेली की पोस्ट का संज्ञान लेंगी और आवश्यक करवाई भी करेगी।

वहीं बरेली के बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने भी डीएम बरेली के पोस्ट को सरकार की छवि धूमिल करने वाला बताया और कहा कि डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह को कुर्सी पर नहीं जेल में होना चाहिये। उन्होंने कहा कि एक आईएएस अधिकारी की इस तरह की टिप्पणी से जनता में सरकार की गलत छवि जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More