Tevar Times
Online Hindi News Portal

बीएसएनएल के सभी संगठनों का सत्याग्रह शुरू

0

आजमगढ़। पांच सूत्री मांगों को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व के आहवान पर बीएसएनएल (BSNL) के सभी संगठनों ने पांच दिवसीय सत्याग्रह (Satyagraha) मंगलवार से विभाग के प्रांगण में ही शुरू कर दिया। इस दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए मांग पूरी करने की आवाज बुलंद की गयी।

Satyagraha of all organizations of BSNL started
Satyagraha of all organizations of BSNL started

इस दौरान बीएसएनएल (BSNL) इम्प्लाइज यूनियन के जिला सचिव आनंद कुमार सिंह ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि लगातार सरकार बीएसएनएल को गर्त में ढ़केलने का काम रही और विभाग में कार्यरत कर्मियों के आवाज को दबाने का काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि हमारी पांच सूत्री मांगों में तीसरा पे रिविजन 15 प्रतिशत फिटमेंन्ट के साथ दिया जाय, पेंशन संशोधन किया जाय, दूसरे पे रिविजन के दौरान छूटे हुए मांगों को पूरा किया जाय, सहायक टावर कम्पनी बनाये जाने के निर्णय को वापस लिया जाय, रिटायरमेंट उम्र को 60 से 58 न किया जाय, न ही वीआरएस लाया जाय की मांग शामिल रही।

यह भी पढ़े:- कासगंज हिंसा पर बरेली डीएम ने की विवादित फेसबुक पोस्ट, सीएम ने किया तलब

इस दौरान जिला सचिव श्री सिंह ने कहा बीएसएनएल के सभी संगठन संयुक्त होकर आवाजी बुलंद कर रहे है ताकि हमारे साथियों के साथ न्याय हो सके।

एसएनईए के जिला सचिव अवनीश सिंह ने कहा कि सरकार हमारे प्रति लचर रूख अख्तियार कर रही है जिससे कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है। अगर हमारी मांगों को शीध्र ही पूरा नहीं किया तो यह सत्याग्रह आगे और भी वृहद पैमाने पर कर दिया जायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।

यह भी पढ़े:- सरकारी स्कूलों बच्चों की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही योगी सरकार : भाजपा

भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राजाराम ने कहा कि हमारे हित के लिए सरकार नहीं सोचेगी तो आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More