Tevar Times
Online Hindi News Portal

किसानों तक सुविधाए पहुंचाने में हम हुए कामयाब : शाही

0

कृषि मंत्री का औचक निरीक्षण, गायब मिले कमियों का कटेगा वेतन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कृषि निदेशालय में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) के अचानक पहुंचने से कर्मचारियों व अधिकारियों में हडक़म्प मच गया है। मंत्री ने निदेशालय पहुंचने पर सभी गेट बन्द करवा दिए, जिसके चलते देर से आफिस आने वाले बाहर ही खडे रह गए।

We have been successful in providing facilities to the farmers: Shahi
We have been successful in providing facilities to the farmers: Shahi

मंत्री ने सबसे पहले निदेशालय का निरीक्षण किया तथा अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन काटने का आदेश दिया। उन्होंने निदेशालय में आपेक्षित सुधार न होने पर भी नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की सही उपस्थिति भी जानी।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार नई कार्य संस्कृति विकसित करना चाहती है। इसके लिए पूर्व में भी सरकार बनने के बाद निरीक्षण कर हिदायते दी गईं थीं। उन्होंने कहा कि काफी समय बीत जाने के बाद कुछ सुधार तो हुआ है पर अभी भी वह आपेक्षित सुधार से कम है।

उन्होंने कहा कि आज काफी लोग अनुपस्थित पाए गए हैं तथा उनके एक दिन के वेतन की कटौती की जाएगी। अनुपस्थिति रहे लोगों के बारे में उनके प्रभारियों से भी जवाब तलब किया जाएगा।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली गन्दगी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में पिछले कुछ समय में बदलाव आया है। किसानों तक सुविधाए पहुंचाने में विभाग कामयाब हुआ है।

शाही ने कहा कि किसानों के बीज का अनुदान जो पिछली सरकारों में 8 महीने तक नहीं दिया जाता था वह अब खाते में समय से पहुंच रहा है। अब तक करीब 90 प्रतिशत अनुदान खातों में पहुच चुका है।

उन्होंने कहा कि इस बात पर विशेष जोर रहा है कि किसान तक अनुदान समय से पहुच जाए। कृषि यंत्रों का अनुदान भी खातों में पहुच रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल सूखा और बाढ के बावजूद कृषि विभाग के कर्मचारियों व अधिकरियों ने समय से बीज किसान तक पहुंचाया है।

इसका परिणाम है कि इस बार 11 लाख मीट्रिक टन खरीफ की पैदावार बढ़ी है। उन्होंने बताया कि 2.18 कुन्टल प्रति हेक्टेयर प्रदेश की उत्पादकता भी बढ़ी है। उत्पादकता बढने से करीब 2000 करोड रुपए का लाभ किसान को हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More