Tevar Times
Online Hindi News Portal

यूपी के विकास से ही देश तेजी से आगे बढ़ेगा : योगी

0

किया 9781.52 लाख रुपए की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद के भटहट में 9781.52 लाख रुपये की लागत की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें शिलान्यास की गई 05 परियोजनाओं की लागत 8113.17 लाख रुपये तथा लोकार्पित 10 परियोजनाओं की लागत 1668.35 लाख रुपये है।

With the development of UP, the country will grow fast: Yogi
With the development of UP, the country will grow fast: Yogi

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सभी का समन्वित प्रयास आवश्यक है। इससे ही प्रदेश विकास (Development) के पथ पर अग्रसर होगा। राज्य सरकार विकास कार्यां को प्राथमिकता दे रही है। प्रदेश के विकास से ही देश भी तेजी से आगे बढ़ेगा।

योगी ने आज यहां आईटीआई संस्थान का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर उन्हांने कहा कि इस संस्थान के बन जाने से स्थानीय नौजवान बिना कहीं बाहर गये, यहीं पर दक्ष हो सकेंगे और वह नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार क लिए भी सक्षम होंगे। जिससे क्षेत्र का विकास तो होगा, साथ ही हर तबके के चहरे पर खुशहाली आएगी।

सरकार की योजनाओ को बताते हुए योगी ने कहा कि क राज्य सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य करा रही है। उन्होंने कहा कि एक समय पूर्वान्चल को चीनी का कटोरा कहा जाता था, लेकिन धीरे-धीरे यहां की चीनी मिलें बन्द होती चली गयीं, जिन्हें पुनः आरम्भ कराया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग लगाकर रोजगार सृजन किया जा रहा है।

युवाओं और रोजगार की बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश के नौजवानों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पडे़गा। उन्हें राज्य में ही रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि 1.40 लाख युवाओं को कौशल विकास में पारंगत कर नौकरियां दी जा रही हैं। जल्द ही 1.62 लाख पुलिस की भर्तियां भी की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि युवा भर्ती की तैयारी करें, पूरी ईमानदारी के साथ भर्ती प्रक्रिया होगी। इसके अलावा, 1.37 लाख सहायक अध्यापकों की भी भर्ती की जाएंगी। साथ ही, 20 हजार माध्यमिक शिक्षक भी भर्ती होंगे। यही नहीं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 60 हजार भर्तियां की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में महिलाओं के स्वयं सेवी सहायता समूह बनाये जाएं और उन्हें अनुदान एवं ऋण दिलाया जाए, जिससे वह अपना कुटीर उद्योग लगा सकें। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र जेई/एईएस से प्रभावित है, यहां सफाई के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। अप्रैल में 15 दिनों का स्वच्छता अभियान चलाकर सभी को इसमें सम्मिलित किया जाएगा, जिससे गांव, क्षेत्र और प्रदेश स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More